Breaking News

मेरठ: दारोगा की धमकी, कहा- ‘एक मिनट में ठोक दूंगा’, अब एसपी ने लिया ये एक्शन

यूपी पुलिस के एक दारोगा का एक वीडियो सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral Video) हो रहा है. वायरल वीडियो में दारोगा एक व्यक्ति को धमकी दे रहा है, दरोगा धमकी देते हुए बोलता है- ‘एक मिनट में ठोक दूंगा’. जब इस मामले ने तूल पकड़ा तो मेरठ के सिटी एसपी (Meerut SP) ने जांच बैठाई. वहीं अज्ञात लोगों पर भी बदसलूकी और पथराव करने के आरोप में मुकदमा दर्ज किया गया.

दरअसल, ये मामला मेरठ के थाना सदर बाजार क्षेत्र के करिअप्पा रोड का है. जहां एक महिला का मकान बेहद ही जर्जर अवस्था में पहुंच गया था. इसके बाद महिला ने छावनी परिषद में मकान को तोड़ने के लिए अनुरोध किया था. महिला के अनुरोध पर कैंट बोर्ड की टीम दल बल के साथ महिला के मकान पर पहुंची थी और कार्रवाई कर रही थी, इसी वक्त ये घटना हुई.

लोगों पर अभद्रता करने का आरोप
इस संबंध में पुलिस ने जानकारी दी है. पुलिस की मानें तो जब कैंट बोर्ड की टीम यहां कार्रवाई कर रही थी, उसी दौरान 20 से 25 लोगों ने कैंट बोर्ड के स्टाफ के साथ अभद्रता की. इसके बाद अभद्रता कर रहे लोगों ने पुलिस टीम पर पथराव करने का प्रयास किया. वहीं घटना स्थल पर पुलिस ने स्थिति को काबू करने का प्रयास किया. इसी दौरान एक युवक पुलिस से भिड़ गया.

युवक के पुलिस से भिड़ने पर दारोगा तैश में आकर धमकी देने लगा. वीडियो में दारोगा बोल रहा है- ‘एक मिनट में ठोक दूंगा’. इस दौरान वहां मौजूद किसी व्यक्ति ने इस पूरी घटना को कैमरे में कैद कर लिया. जिसके बाद ये वीडियो वायरल होने लगा.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *