Breaking News

नोट गिनते-गिनते थक गए थे इनकम टैक्स के अधिकारी, मशीनें हो गईं थी खराब, जानें पीयूष जैन पर लगी क‍ितने करोड़ की पेनल्‍टी

कानपुर के बहुचर्चित टैक्स रेड में एक पीयूष जैन मामले में 17 महीने बाद जीएसटी विभाग ने अपना असेसमेंट पूरा कर इत्र कारोबारी पीयूष जैन को शो कॉज नोटिस जारी करते हुए 496 करोड़ की पेनल्टी लगा दी है. मामले की जांच कर रही एजेंसी, अहमदाबाद की यूनिट ने पीयूष जैन और उनके परिवार के सदस्यों की कंपनी के लेखा जोखा, दस्तावेजों की की विस्तृत जांच करने के बाद यह असेसमेंट किया है.
दिसंबर 2021 में कानपुर के रहने वाले पीयूष जैन के घर से 197 करोड़ रुपए बरामद हुए थे. जीएसटी विभाग के मुताबिक, पीयूष जैन ने अपनी और अपने परिवार के सदस्यों की कंपनी से ₹3000 करोड़ का माल बेचा, जिस पर ₹466 करोड़ की पेनल्टी लगाई गई है. इसके साथ ही जो सोना पीयूष जैन के घर से बरामद हुआ था, उस पर भी जीएसटी लगाते हुए 50 लाख की पेनल्टी लगाई गई है।

आपको बता दें क‍ि उत्तरप्रदेश के कानपुर शहर में भी इनकम टैक्स की एक रेड काफी चर्चा में रही थी. इस रेड के दौरान नोट गिनते-गिनते इनकम टैक्स के अधिकार भी थक गए थे. आलम यह था कि नोट गिनने के लिए मशीनें मंगवाई गई थी. इत्र कारोबारी पीयूष जैन के घर हुई इस रेड के दौरान इनकम टैक्स के अधिकार भी दंग रह गए थे. इत्र कारोबारी के घर जब इनकम टैक्स रेड पड़ी थी, तो उसके ठिकानों से इतना पैसा बरामद हुआ था कि नोट गिनने वाली कई मशीनें तक खराब हो गई थी.

3 से 4 दिन तक चली इस छापेमारी में डेढ़ सौ करोड़ से अधिक नगद और 23 किलो विदेशी सोने की बरामदगी हुई थी, जिसके बाद कारोबारी को जेल भी जाना पड़ा. अब इस मामले में कारोबारी पर पैनलिटी भी लगाई गई है.कानपुर के इत्र कारोबारी पीयूष जैन जिनके कानपुर और कन्नौज के ठिकानों से 196 करोड़ रुपये नगद और 23 किलो सोना बरामद किया गया था. इस मामले में इत्र कारोबारी पर व उनकी फर्म पर 30 -30 लाख की पेनल्टी लगाई गई है. 23 किलो विदेशी सोना बरामद किए जाने के मामले में डायरेक्टर आफ रिवेन्यू इंटेलिजेंस ने कार्रवाई की थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *