Breaking News

मानसिक रोगी युवक को पहले घसीटा फिर हाथ पैर बांध पीठ पर खड़ा हो गया, सिपाही निलंबित

उत्तर प्रदेश के आगरा से एक वीडियो वायरल हुआ है. जहां एक पुलिस के सिपाही ने अमानवीयता की सारी हदें पार कर दीं. सिपाही ने मानसिक रूप से विक्षिप्त एक युवक को पकड़कर सड़क पर घसीटा फिर उसके हाथ-पैर बांधकर युवक की पीठ पर पैर रखकर खड़ा हो गया. इस घटना के सामने आने के बाद हड़कंप मच गया.

इस वीडियो के संज्ञान में आने के बाद पुलिस आयुक्त डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह ने मुख्य आरक्षी मनोज कुमार को निलंबित कर दिया है. बताया जा रहा कि पीड़ित को मानसिक आरोग्यशाल में भर्ती कराया जाना था पर वह इससे बचने के लिए हंगामा कर रहा था. पीड़ित शख्स बैरिकेड पर चढ़कर ट्रांसफार्मर को पकड़कर जान देने का प्रयास करने लगा. परिजनों और स्थानीय लोगों ने उसे बचाने का प्रयास किया और जैसे तैसे नीचे उतारा.

मानसिक रोगी पर सिपाही का दिखा अमानवीय चेहरा
मौके पर मौजूद किसी ने इस घटना का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया. पुलिस आयुक्त डॉक्टर प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि मुख्य आरक्षी मनोज कुमार को निलंबित कर दिया गया है. इस घटना की जांच की जा रही है, उसी के हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *