Breaking News

सीमा हैदर के नोएडा आने का खामियाजा इंस्पेक्टर सुजीत, कॉन्स्टेबल चंद्र कमल ने भुगता, हुआ ऐक्शन

पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर और भारतीय युवक सचिन की कथित प्रेम कहानी लगातार सुर्खियों में बनी हुई है. भारतीय सुरक्षा एजेंसियां सीमा हैदर की जांच कर रही हैं. बता दें कि भारत में सीमा हैदर को नौकरी से लेकर फिल्मों तक के ऑफर आ रहे हैं. मगर अब सीमा हैदर के भारत में आने का खामियाजा दो जवानों को मिल गया है. सीमा हैदर के मुताबिक, वह प्यार के लिए नेपाल से भारत आ गई. मगर उसक आना 2 एसएसबी यानी सशस्त्र सीमा बल के जवानों को काफी भारी पड़ गया.

हो गई कार्रवाई
बता दें कि सीमा हैदर नेपाल के रास्ते से भारत आई थी. भारत और नेपाल का बॉर्डर खुला हुआ है. ऐसे में इस सीमा की सुरक्षा एसएसबी यानी सशस्त्र सीमा बल करती है. इसके जवान हर समय यहां तैनात रहते हैं. अब सीमा द्वारा नेपाल सीमा पार करके भारत आने के मामले में 2 एसएसबी जवानों के खिलाफ कार्रवाई की गई है. दोनों जवानों को सस्पेंड किया गया है.

बता दें कि दोनों जवानों पर लापरवाही बरतने के आरोप में ये कार्रवाई की गई है. मिली जानकारी के मुताबिक, सिद्धार्थनगर के इंडो नेपाल बॉर्डर पर तैनात 43वी बटालियन के इंस्पेक्टर और हेड कॉन्स्टेबल के खिलाफ ये कार्रवाई की गई है.

बता दें कि एसएसबी की तरफ से सीमा हैदर के भारत में घुसने की जांच की जा रही थी. इस मामले में दोनों जवानों की लापरवाही सामने आई और इनके खिलाफ एक्शन लिया गया है.

4 बच्चों को लेकर भारत में घुस आई सीमा हैदर
बता दें कि पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर पहले अपने 4 बच्चों को लेकर पाकिस्तान से शारजहा गई. उसके बाद वह शारजहा से नेपाल आ गई. फिर उसने नेपाल-भारत सीमा को पार किया और भारत में घुसने में कामयाब हो गई. बता दें कि सीमा के पास ना वीजा था और ना ही पासपोर्ट था. ऐसे में उसका भारत में अवैध रूप से दाखिल हो जाना, कई सवाल खड़े कर रहा था.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *