Breaking News

‘मारपीट, अवैध संबंध और फायरिंग…’, राजा भैया की पत्नी ने तलाक मामले में कोर्ट में दाखिल किए जवाब

कुंडा के बाहुबली विधायक राजा भैया की पत्नी भानवी सिंह के द्वारा तलाक मामले में दिल्ली के साकेत कोर्ट में दाखिल किए गए जवाब के ब्योरा में कई गंभीर आरोप लगाए हैं. इसके साथ ही भानवी सिंह ने किए कई सनसनीखेज खुलासे किए हैं. जिसमें साफ बताया गया है कि राजा भैया के तलाक मामले में प्रॉपर्टी एंगल का झूठ गढ़ा गया है, इसके साथ ही अवैध रिश्ते और लगातार टार्चर का राजा भैया की पत्नी ने विरोध किया. इसी विरोध के चलते राजा भैया ने पहले मारपीट की फिर डराया धमकाया और फिर तलाक का मुकदमा किया.

महल के कमरे में भी की फायरिंग

मीडिया रिपोर्ट abp के खबर के आधार पर  23 अप्रैल 2015 को राजा भैया ने अपनी पत्नी भानवी सिंह के साथ मारपीट की, उन्हें बुरी तरह मारा. जिसके बाद भानवी सिंह हॉस्पिटल की इमरजेंसी में भर्ती हुईं. उन्होंने अपने जवाब में मेडिकल रिपोर्ट्स और उस समय की तस्वीरें लगाई हैं. इसके अलावा राजा भैया ने अवैध प्रेम संबंध को लेकर हुए झगड़े में अपने महल के कमरे में फायरिंग भी की, इस दौरान उनकी पत्नी भानवी सिंह बाल बाल बचीं. सितंबर 2020 से राजा भैया ने भानवी सिंह को अपने घर आने से रोक रखा है. इतना ही नहीं भानवी सिंह बच्चों की पढ़ाई और देखरेख का जिम्मा भी उठा रही हैं. वहीं उनके पास राजा भैया के अवैध प्रेम संबंध के सबूत भी हैं.

भानवी ने कोर्ट में दर्ज कराई थी एफआईआर
मीडिया रिपोर्ट abp के अनुसार कोर्ट राजा भैया और उनकी पत्नी भानवी के बीच तलाक के मामले पर सुनवाई कर रही है. पहले राजा भैया की पत्नी भानवी ने कोर्ट में एफआईआर दर्ज कराई थी. इस संबंध में उन्होंने जोर बाग थाने में एफआईआर दर्ज कराई थी. तब उन्होंने एमएलसी अक्षय प्रताप सिंह के ऊपर गंभीर आरोप लगाया था. इन दोनों की शादी 1995 में हुई थी और साल 2022 में राजा भैया ने भानवी से तलाक के लिए अदालत का रुख किया था. कुंडा विधायक राजा भैया का आरोप है कि भानवी कुमारी घर छोड़कर चली गई हैं और वह वापस आने से मना कर रही हैं.

 

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *