Breaking News

32 पन्ने की डायरी और 33 करोड़ का खेल, ज्योति मौर्य के खिलाफ जांच में आया ये बड़ा मोड़

पीसीएस अधिकारी ज्योति मौर्य और उनके पति आलोक का मामला लगातार चर्चाओं में बना हुआ है. बता दें कि आलोक ने अपनी पत्नी ज्योति के खिलाफ कई गंभीर आरोप लगाए हैं. उनमें से एक आरोप भ्रष्टाचार और लेन-देन का भी है. अब इस मामले की जांच गृह विभाग द्वारा की जा रही है. बता दें कि अब जांच कमेटी ने ज्योति मौर्य और आलोक मौर्य के बयान दर्ज करने के लिए दोनों को नोटिस जारी कर दिया है.

मिली जानकारी के मुताबिक, जांच कमेटी ने ज्योति मौर्य के 6 अलग-अलग बैंक खातों का ब्योरा मांगा है. जांच कमेटी पूरी गंभीरता से इस मामले की जांच कर रही है. जांच कमेटी को 1 महीने के अंदर जांच रिपोर्ट शासन को सौंपनी है.

आलोक ने सौंपी 32 पन्ने की डायरी
मिली जानकारी के मुताबिक, आलोक मौर्य ने अपनी पत्नी ज्योति मौर्य के खिलाफ कई सबूत जमा करवाए हैं. आलोक ने शिकायत करते हुए 32 पन्ने की डायरी भी सौंपी है. इसके अलावा आलोक ने इलेक्ट्रॉनिक एविडेंस भी जांच कमेटी को सौंपे है.

मिली जानकारी के मुताबिक, आलोक ने जो डायरी जांच कमेटी को सौंपी है, उसमें 33 करोड़ से अधिक के लेन-देन का ब्योरा दर्ज है. आलोक का आरोप है कि ज्योति ने पद पर रहते हुए भ्रष्टाचार किया है और अकूत संपत्ति बनाई है. बताया जा रहा है कि जांच कमेटी ने लखनऊ के कुछ कार्यालयों से भी दस्तावेज जुटाए हैं, जो इस जांच में अहम किरदार निभा सकते हैं. माना जा रहा है कि जल्द ही जांच कमेटी ज्योति और आलोक को आमने-सामने बैठाकर पूछताछ कर सकती है.

ये है आलोक और ज्योति के बीच में पूरा विवाद
आपको बता दें कि पीसीएस अधिकारी ज्योति और उसके पति आलोक के विवाद ने पिछले दिनों सोशल मीडिया को हिला कर रख दिया था. इस मामले की चर्चा यूपी समेत पूरे देश में हो रही थी. दरअसल आलोक ने ज्योति के ऊपर आरोप लगाया था कि पीसीएस अधिकारी बनने के बाद ज्योति ने उनसे दूरी बना ली और उसका संबंध एक अन्य अधिकारी मनीष दुबे के साथ हो गया. इस मामले के सामने आने के बाद हर रोज इस केस में नए-नए खुलासे होते गए. आलोक का ये भी कहना था कि उसने ज्योति को पढ़ाने के लिए अपनी पूरी ताकत लगा दी. मगर जैसे ही ज्योति अधिकारी बन गई, वह पूरी तरह से बदल गई.

दूसरी तरफ पीसीएम ज्योति मौर्य ने अपने पति के सभी आरोपों को गलत बताया था और अपने पति पर ही झूठ बोलकर शादी करने का आरोप लगाया था. बता दें कि ज्योति मौर्य ने अपने पति के खिलाफ दहेज का केस भी दर्ज करवा दिया था तो आलोक ने भी ज्योति और कथित प्रेमी मनीष दुबे के खिलाफ उसको जान से मारने की धमकी देने के मामले में पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई थी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *