मुरादाबाद. अक्सर आपने सुना होगा कि किसी नामी दुकान में नकली सामान मिलता है, लेकिन आपने ऐसा शायद ही सुना या देखा होगा कि किसी शख्स ने अपनी दुकान नाम ही ‘नकली दुकान’ रख लिया हो और उस दुकान में असली सामान बिकता हो.
यूपी के मुरादाबाद के बिलारी में एक ऐसी ही दुकान है, जिसका नाम ‘नकली अग्रवाल की दुकान’ है. अब यह दुकान दूर-दूर तक इसी नाम से मशहूर है, लेकिन यहां सामान असली ही मिलता है. साथ ही इस दुकान की बिक्री भी ठीक-ठाक होती है. इस दुकान के नाम के पीछे एक बड़ी दिलचस्प कहानी है.
दरअसल, बिलारी के मोहल्ला बाजार में स्थित कृषि यंत्रों की ‘अग्रवाल कृषि यंत्र’ के नाम से पुरानी दुकान है. इसे सुरेंद्र कुमार संचालित करते हैं. बिलारी में लोग इस दुकान को जानते भी हैं और दूर-दूर से यहां कृषि उपकरण खरीदने आते हैं. लेकिन कुछ साल पहले सुरेंद्र के बड़े भाई नरेंद्र ने दूसरी दुकान खोल ली.
ऐसे पड़ा नकली अग्रवाल नाम
नरेंद्र ने भी अग्रवाल नाम से ही कृषि यंत्रों की दुकान खोल ली. हालांकि, नई होने के कारण कुछ लोग मजाक में इसे नकली अग्रवाल की दुकान कहने लगे. कई बार लोग किसी को इस दुकान पर भेजते तो यही कहते कि नकली अग्रवाल की दुकान से सामान ले आना. धीरे-धीरे लोग इसे इसी नाम से इस दुकान को जानने लगे.
काम कर गया आइडिया
कुछ समय पहले नरेंद्र कुमार अग्रवाल के जहन में बात आई कि अगर लोग उनकी दुकान को नकली के नाम से ही जानते हैं, तो क्यों न इसे स्वीकार किया जाए और दुकान का नाम ही बदल लिया जाए. बस फिर क्या था, नरेंद्र ने नाम बदल लिया और ये आइडिया काम कर गया. अब नरेंद्र की भी ठीक-ठाक कमाई हो जाती है.