यूपी के अमरोहा की धनौरा विधानसभा सीट से बीजेपी के विधायक राजीव तरारा ने बुधवार को यूपी विधानसभा की कैंटीन में अपनी शादी के रिसेप्शन की दावत दी.
यूपी विधानसभा में इन दिनों मॉनसून सत्र चल रहा है. इस दौरान बुधवार को बीजेपी विधायक राजीव तरारा ने अपनी शादी का रिसेप्शन यूपी विधानसभा की कैंटीन में रखा, जिसमें सभी दलों के नेता शामिल हुए. सत्ता पक्ष और विपक्ष के नेताओं ने नविवाहित जोड़े को अपना आशीर्वाद दिया.
इस अवसर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी नव विवाहित जोड़े को आशीर्वाद दिया. उनके साथ विधानसभा स्पीकर सतीश महाना और कैबिनेट मंत्री सुरेश खन्ना भी दिखाई दिए. सीएम योगी ने नए जोड़े को ओडीओपी के उत्पाद गिफ्ट किया.
सीएम योगी के अलावा यहां उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक, विधान परिषद सभापति मानवेंद्र सिंह पहुंचे थे.
विधानसभा सत्र की गहमा-गहमी के बीच पहली बार विधानसभा की कैंटीन में इस तरह का आयोजन किया गया. इसके लिए पहले विधानसभा अध्यक्ष की अनुमति भी ली गई थी.
राजीव तरारा के रिसेप्शन की जो तस्वीरें सामने आई हैं उनमें विपक्षी नेताओं में स्वामी प्रसाद मौर्य भी दिखाई दिए. राजीव तरारा और उनकी पत्नी ने उनसे मुलाकात की.
बीजेपी विधायक राजीव तरारा की 27 जून को उत्तराखंड के रामनगर में शादी हुई थी. इस दौरान वो अपनी दुल्हन के साथ डांस करके सुर्खियों में आ गए थे. उनका ये वीडियो वायरल हो गया था