Breaking News

सीमा हैदर-सचिन की प्रेम कहानी पर बन रही फिल्म की शूटिंग शुरू, ‘कराची टू नोएडा’ का आया फर्स्ट लुक

पाकिस्तानी सीमा हैदर और भारत के सचिन की प्रेम कहानी को रुपहले पर्दे पर उतारने की शुरुआत हो चुकी है. सीमा हैदर और सचिन की प्रेम कहानी पर बनने जा रही फिल्म का नाम ‘कराची टू नोएडा’ है. कराची टू नोएडा फिल्म की शूटिंग हापुड़ और गाजियाबाद में हुई. सीमा हैदर का किरदार निभा रही कलाकार बिल्कुल सहज दिखी. शूटिंग की पहली तस्वीर में सीमा हैदर बनी कलाकार बच्चों के साथ नजर आई. दूसरी तस्वीर मंदिर में भगवान के सामने हाथ जोड़ते पूजा करने की है.

‘कराची टू नोएडा’ की शूटिंग शुरू
सीमा हैदर का किरदार निभा रही कलाकार को कैमरे ने अलग-अलग पोज में कैद किया. हापुड़ और गाजियाबाद में फिल्म की शूटिंग के दौरान लोगों की भीड़ देखने को मिली. फिल्म की शूटिंग करते समय सीमा हैदर बनी कलाकार का अलग-अलग लुक दिखाई दिया. नाव की सवारी भी कराची टू नोएडा की अदाकारा करते नजर आई. कराची टू नोएडा फिल्म की कहानी नेपाल-भारत के सरहद से शुरू होती है. कराची टू नोएडा फिल्म का निर्माण फायरफॉक्स बैनर के तहत किया जा रहा है.

फिल्म का फर्स्ट लुक आया सामने
मामले में एक नया विवाद शुरू हो गया है. राज ठाकरे की पार्टी महाराष्ट्र नव निर्माण सेना विवाद में कूद गई है. प्रोड्यूसर अमित जानी का आरोप है कि मनसे की तरफ से सीमा हैदर-सचिन की प्रेम कहानी पर फिल्म नहीं बनाने की धमकी मिली है. उन्होंने कहा कि यूपी में फिल्म की शूटिंग होने से मनसे चिढ़ गई है. धमकियों से अमित जानी डरने वाले नहीं हैं. बता दें कि सीमा हैदर-सचिन के बीच दोस्ती पबजी खेलते हुई थी. पबजी खेलते-खेलते दोस्ती प्यार में बदल गई. प्रेमी के लिए सीमा हैदर ने पाकिस्तान छोड़ने का फैसला किया. चार बच्चों की मां नेपाल के रास्ते सचिन से मिलने नोएडा पहुंच गई. नोएडा में कुछ दिनों तक सचिन और सीमा हैदर साथ रहे. प्रेमी जोड़े पर बन रही फिल्म अगले साल सिल्वर स्क्रीन पर आएगी.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *