Breaking News

Modi Cabinet

Modi Cabinet का बड़ा फैसला, देश के 100 शहरों की चमक गई किस्मत, अब सफर होगा और भी आसान, 30 लाख परिवारों को मिलेगा लाभ

आज यानी 16 अगसत को पीएम मोदी (PM Modi) की अध्यक्षता में केंद्रीय मंत्रिमंडल (Modi Cabinet) की बैठक में कई बड़े और अहम फैसले लिए गए है। जो देश की जनता के हित में है। इसमे एक सबसे बड़ा फैसला ई-बस सेवा है। पीएम ई-बस सेवा को इस बैठक में मंजूरी मिल गई है। इस बैठक के बाद खुद केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने इसकी जानकारी दी है। अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने बताया कि, पीएम ई-बस सेवा को मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि, इस पर 57,613 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। देश भर में लगभग 10,000 नई इलेक्ट्रिक बसें उपलब्ध कराई जाएंगी। 57,613 करोड़ रुपये में से 20,000 करोड़ रुपये केंद्र सरकार देगी।

डोनाल्ड ट्रम्प और पत्नी मेलानिया को हुआ कोरोना, PM Modi ने की जल्द स्वस्थ होने की कामना

अनुराग ठाकुर (Anurag Thakur) ने कहा कि, ये योजना 3 लाख और उससे अधिक आबादी वाले शहरों को कवर करेगी। इस योजना के तहत पब्लिक प्राइवेट पार्टनरशिप (PPP) मॉडल पर 10,000 ई-बसों के साथ सिटी बस संचालन किया जाएगा। ये योजना 10 वर्षों तक बस संचालन का समर्थन करेगी.

इसके अलावा केंद्रीय आईटी मंत्री अश्विनी वैष्णव ने बताया है कि, पीएम मोदी ने अपने स्वतंत्रता दिवस के भाषण में कारीगरों के लिए विश्वकर्मा योजना की घोषणा की थी। कैबिनेट ने 13,000 करोड़ रुपये की विश्वकर्मा योजना को मंजूरी दी है। इस योजना से शिल्पकारों को एक लाख रूपए तक का लोन 5 प्रतिशत पर दिया जाएगा। जिसका फायदा 30 लाख परिवारों को मिलेगा। इस योजना के लिए कैबिनेट ने 14,903 करोड़ रूपए की मंजूरी दी गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *