Breaking News

यूपी: सुभासपा के प्रदेश सचिव गांजा तस्करी में गिरफ्तार, ओमप्रकाश राजभर के हैं करीबी

ओमप्रकाश राजभर (Om Prakash Rajbhar) की पार्टी सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी (SBSP) के प्रदेश सचिव अशोक यादव को गांजा तस्करी के आरोप में गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है. बताया जा रहा है कि अंबेडकरनगर निवासी अशोक के पास से पुलिस ने बड़ी मात्रा में गांजा भी बरामद किया है. फिलहाल, मामले की जांच जारी है.

लखनऊ: पाकिस्तान की आजादी को सेलिब्रेट कर रहा था ये शख्स, फोन पर स्टेटस देख पहुंची पुलिस

अंबेडकरनगर के सम्मनपुर थाना क्षेत्र के रहने वाले अशोक यादव को ओमप्रकाश राजभर का करीबी बताया जाता है. सोशल मीडिया पर राजभर के साथ अशोक की कई तस्वीरें मौजूद हैं. हाल ही में जब SBSP संगठन का विस्तार हुआ तो अशोक को पार्टी का प्रदेश सचिव बनाया गया था.

जानकारी के मुताबिक, अशोक को सम्मनपुर थाने की पुलिस ने 7 किलोग्राम से अधिक गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. अशोक के साथ पुलिस ने उनके एक सहयोगी को भी भी गिरफ्तार कर जेल भेजा है.

दरअसल, अंबेडकरनगर पुलिस पिछले कुछ दिनों से नशे के कारोबारियों के खिलाफ लगातार अभियान चला रही है. इसी अभियान के तहत थाना सम्मनपुर पुलिस ने एक चेकिंग के दौरान कुर्की बाजार के पास दो लोगों को 7 किलो 150 ग्राम गांजे के साथ गिरफ्तार किया. गिरफ्तार किए गए दोनों आरोपियों में से एक ने अपना नाम अशोक SBSP का प्रदेश महासचिव है. 26 जुलाई 2023 को उसे पार्टी में ये पद दिया गया था. फिलहाल, पुलिस ने दोनों आरोपियों को एनडीपीएस एक्ट के तहत जेल भेज दिया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *