Ayodhya. रुदौली थाना क्षेत्र के हर के पास हुए एक युवक के हत्या का खुलासा पुलिस ने 24 घण्टे में ही कर दिया। एसएसपी राजकरण नय्यर के मुताबिक मुस्तकिम ने अपने पत्नी के साथ अवैध सम्बन्ध के शक में युवक की हत्या कर दी थी। इस मामले के सम्बंध में जब पुलिस ने आरोपी से पूछताछ करने के लिए पहुंची तो इसने पुलिस पर ही गोली चलाकर हमला कर दिया। वहीं पुलिस ने भी जब जबाबी फायरिंग की तो उसके पैर में गोली लग गई। इस दौरान एक सिपाही भी घायल हो गया है। जिसका इलाज जिला अस्पताल में किया जा रहा है।
पत्नी से अवैध संबंध में युवक की हुई हत्या
अयोध्या एसएसपी राजकरण नय्यर ने कहा कि अभियुक्त ने इस घटना के बारे बताया कि मृतक युवक का और उसका ससुराल तिलाइंगर में अगल बगल था। उसको शक था कि शादी से पहले उसकी पत्नी के साथ मृतक का अवैध संबंध था। जिसके कारण मारने की साजिश रची और अपने चचेरे व ममेरे भाइयों के साथ मिलकर युवक की हत्या कर दी। एसएसपी ने बताया की आरोपी ने हत्या के बाद चाकू, मृतक युवक का मोबाइल और सिम कार्ड तोड़कर फेंक दिया था।
आरोपी ने चाकू से गोदकर की थी युवक की हत्या
बताते चले कि बीते रविवार की शाम अयोध्या जनपद के रुदौली थानाक्षेत्र में दलसराय पुलिया पर एक युवक का शव मिला था. युवक के शरीर पर चाकू के कई जख्म पाए गए थे. पुलिस ने तफ्तीश शुरू की तो इस मामले में पटरंगा थाना क्षेत्र के 26 साल के मुस्तकीम का नाम सामने आया. कुछ ही घंटे के भीतर पुलिस ने मुस्तकीम को गिरफ्तार कर लिया. पूछताछ में पता चला कि फोनू नामक जिस युवक की हत्या उसने की है उसके ऊपर उसे अपनी पत्नी से नाजायज संबंध होने का शक था. इसीलिए उसने अपने दो चचेरे भाइयों को साथ लेकर फोनू को नहर के किनारे बुलाया और उसकी चाकू मारकर हत्या कर दी. इस मामले में मुस्तकीम के साथ रहे उसके दो अन्य साथी फरार है.