बॉलीवुड अभिनेता सनी देओल (Sunny Deol) की फिल्म गदर 2 (Gadar 2) रिलीज के बाद बॉक्स आफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है और कई रिकॉर्ड अपने नाम कर चुकी है। वहीं अब इसी बीच फिल्म की कहानी सुनने के बाद दूसरे समुदाय का एक युवक बौखला गया और उसने एक युवक के साथ मारपीट कर ली और मामला पुलिस तक पहुंच गया।
युवक को नहीं हजम हुई Gadar 2 की तारीफ
उत्तर प्रदेश के बदायूं मूसाझाग थाना क्षेत्र के गांव मनिकापुर कौर का है। निवासी अमित सोमवार को सनी देओल की फिल्म गदर 2 देखकर आया था और देर शाम घर के बाहर खड़े होकर अपने परिवार के लोगों को फिल्म की कहानी सुना रहा था। अमित ने गदर 2 की तारीफ करनी शुरू कर दी। वो फिल्म में दिखाए गए हैंडपंप वाले सीन को बता रहा था। उसी दौरान उसके पड़ोस से गुजर रहे एक विशेष समुदाय का युवक तौसीफ भड़क गया, उसने गाली गालौज शुरू कर दी। जब अमित के परिवार ने विरोध किया तो तौसीफ अपने भाई को बुला लाया।
मारपीट की आ गई नौबत
इसके बाद तौसीफ और उसके भाई ने अमित और उसके परिजनों के साथ मारपीट शुरू कर दी। हालांकि ये मामला बाद में पुलिस तक पहुंच गया। जहां पर पीड़ित युवक के कहने पर पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई है और जांच शुरू कर दी है। तौसीफ जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गया।
खबरों के अनुसार अमित का आरोप है कि, उसने जो तहरीर पहले दी थी पुलिस ने उसे बदलवा दिया। उसका आरोप है कि, उन लोगों को मारने के लिए अन्य लोग भी आये थे, जो आपत्तिजनक टिप्पणी भी कर रहे थे। पुलिस ने वह बात और अन्य लोगों के नाम हटवा दिए। इसके बाद दवाब बनाकर दूसरी तहरीर लिखवाई। उसी तहरीर पर प्राथमिकी दर्ज की है, जिसमें सिर्फ तौसीफ और यूसुफ को ही नामजद किया हैं।