Vegetable’s Price Hike Today : टमाटर के भाव 200 रुपए प्रतिकिलो से घटकर अब 60 से 80 रुपए तक कम हो चुके हैं, तो दूसरी तरफ अब प्याज की बड़ी कीमत ने आम जनता को रुला रही है। कुछ दिनों पहले 20 से 25 रुपए किलो में बिकने वाले प्याज का दाम अब 35 से 40 रुपए तक पहुंच चुकी है।
प्याज की अचानक बढ़ी हुई कीमत से लोगों को चिंता सताने लगी है। व्यापारियों का कहना है कि प्याज के दाम स्थिर रहेंगे। वहीं कीमत बढ़ने की वजह से अन्य राज्यों में प्याज की फसल को नुकसान और स्टॉक कम होना बताया जा रहा है। बारिश में सब्जियों के दाम में हर साल वृद्धि देखी की जाती है, प्याज और आलू की कीमत दो गुनी हो जाती है। ऐसे में खुदरा बाजार में बुधवार को गोल बाजार और संजय बाजार में 35 से 40 रुपए किलो में लोगों ने प्याज खरीदा।
वहीं विक्रेताओं का कहना है, कि प्याज का स्टॉक अगस्त के अंत तक काफी घटने की उम्मीद है। जिससे 15-20 दिनों तक बाजार में आपूर्ति में कमी और ऊंची कीमतों का सामना करने की संभावना है।