Breaking News

Ghosi By Election: ओमप्रकाश राजभर मेरी हत्या करवा सकते हैं, सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के जिला अध्यक्ष का आरोप

मऊ जिले के सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के जिला अध्यक्ष रामजीत राजभर को उनके पूर्व में रहे पार्टी के सदस्य द्वारा ओमप्रकाश राजभर के इशारे पर राजभर समाज में काम न करने और ओमप्रकाश की बखिया ना उधेङने के लिए धमकाया और नहीं मानने पर जान से हाथ धो देने की बात कही।

इस बात की शिकायत सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के जिला अध्यक्ष ने वीडियो साक्ष्य के साथ क्षेत्राधिकार नगर धनंजय मिश्रा को भेज कर लिखित में शिकायत देने की बात कही है। रामजीत राजभर का कहना है कि मेरी कभी भी हत्या हो सकती है।

इसके जिम्मेदार ओमप्रकाश राजभर होंगे हम लोगों ने मुहिम चलाकर ओमप्रकाश राजभर के कारनामों को उजागर कर दिया है जिससे कि राजभर समाज जागरूक हो गया है और ओमप्रकाश के पैर के नीचे से जमीन खिसक रही है।

घोसी उपचुनाव में सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के उतरने से हलचल
सुहेलदेव स्वाभिमान पार्टी के जिला अध्यक्ष ने कहा की हमारे पार्टी के युवा राष्ट्रीय अध्यक्ष अरविंद राजभर ने घोसी उपचुनाव में पर्चा दाखिल कर दिया है जिससे ओमप्रकाश राजभर की राजनीति को धक्का लगेगा। हम लोगों ने जब से पर्चा दाखिल करने के लिए 3 दिन पहले पर्चा खरीदा तभी ओमप्रकाश राजभर के पार्टी के कैलाश राजभर ने मुझे एक जगह पर मिलने के लिए बुलाया और वहां पर धमकाने लगे।

रामजीत राजभर ने कहा की चाहे मेरी जान क्यों ना चली जाए हम ओमप्रकाश राजभर के कारनामों का खुलासा करके रहेंगे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *