लखनऊ: समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या पर एक सार्वजनिक कार्यक्रम के दौरान जूता मारने की कोशिश की गई। हालांकि जूता उन्हें लगा नहीं, लेकिन आरोपी को वहां मौजूद उनके समर्थकों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई की। बताया जा रहा है कि स्वामी प्रसाद मौर्या ओबीसी महासम्मेलन में हिस्सा लेने आये थे कि भीड़ में मौजूद एक शख्स ने उनकी तरफ जूता फेंक दिया। इसके बाद स्वामी प्रसाद मौर्या के समर्थकों ने आरोपी को पकड़ लिया और वहीं उसे पीटना शुरू कर दिया। पुलिस ने बीच में आकर उसे छुड़ाया और हिरासत में ले लिया।
सपा नेता #स्वामी प्रसाद मौर्य को जूता मारने की कोशिश की गई। हालांकि जूता उन्हें लगा नहीं, लेकिन आरोपी को वहां मौजूद उनके समर्थकों ने पकड़ लिया और जमकर पिटाई की।
फ़िलहाल नेताओं पर जूता फेंकने वाले व्यक्ति को पुलिस ने पकड़ा #UPpolice pic.twitter.com/IkniD2E4B2
— nttvbharatofficial (@nttvofficial) August 21, 2023
जानकारी के अनुसार, जूता फेंकने वाले आरोप का नाम आकाश सैनी है और वह सभास्थल पर वकील के रूप में आया था। यह कार्यक्रम लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में हो रहा था। कार्यक्रम में भाग लेने के लिए जैसे ही स्वामी प्रसाद पहुंचे, वैसे ही आरोपी ने जूता फेंके की कोशिश की। इसके बाद उनके समर्थकों ने आरोपी को पकड़कर पिटाई शुरू कर दी।