जिले के सदर ब्लाक के बहलोलपुर निवासी साधुराम यादव के दो बेटों में बड़े बेटे लाल जी यादव 1997 में सेवा में भर्ती हुए थे वर्तमान में उनकी तैनाती जम्मू कश्मीर की ले में थी इस दौरान वह नायब सूबेदार के पद पर तैनात थे। रविवार की रात लाल जी यादव ड्यूटी के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया। उनके साथी उन्हें तुरंत नजदीकी सेना के अस्पताल ले गए जहां कुछ देर बाद इलाज के दौरान उनकी सांसे थम गई इसकी जानकारी सेना के मुख्यालय में दी गईं फिर सेना के मुख्यालय ने परिजनों को फोन कर सूचना दी शहीद होने की खबर मिलते ही इलाके के लोग शोक व्यक्त करने के लिए लाल जी यादव के घर पहुंचने लगे शहीद का शव सोमवार शाम पोस्टमार्टम के बाद चंडीगढ़ लाया गया वहां से नई दिल्ली से प्रयागराज 12 बजे के आसपास पहुंचेगा फिर प्रायगराज से प्रतापगढ़ 3 बजे तक शहीद के पैत्रक घर पहुंचेगा पार्थिव शरीर शहीद के पैतृक आवास पर अंतिम सलामी देने के लिए प्रतापगढ़ प्रशासन पूरी तैयारी में जुटा है।
शहीद हुए जवान के दो बेटे हैं जिसमे छोटा बेटा 20 वर्ष एवम बड़ा बेटा 22 वर्ष हैं दोनो बेटे पढ़ाई करते हैं
शहीद जवान लाल जी यादव को 3 के आसपास अंतिम विदाई दी जायेगी विदाई के दौरान जिले के डीएम एसपी एवम और जिले के आलाअफसर मौजूद रहेंगे।