Breaking News

जौनपुर में फैल रही खतरनाक ‘महामारी’, 2 दिन में 4 मासूमों की मौत, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

उत्तर प्रदेश के जौनपुर में दो दिनों के अंदर चार बच्चों की मौत से हड़कंप मच गया. गांव में कई बच्चे बीमार हैं और उनका इलाज हॉस्पिटल में चल रहा है. घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम गांव पहुंची है और जांच की जा रही है. अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी के मुताबिक गांव वाले इलाज कराने के बजाय झाड़-फूंक के चक्कर में पड़े थे. पूरा मामला मीरगंज थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत भटहर दीनापुर के बनबासी बस्ती का है.

दो दिनों के अंदर ही गांव में चार मासूमों की मौत हो चुकी है. इसके पीछे खांसी-बुखार होने के साथ ही सांस का फूलना बताया जा रहा है. चार बच्चों की मौत होने से गांव में दहशत का माहौल है. घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच पड़ताल में जुटी है.

झाड़-फूंक करा रहे थे ग्रामीण
अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव यादव ने मुताबिक गांव वाले बच्चों के बीमार होने पर इलाज के बजाय झाड़-फूंक कराने के चक्कर में पड़े थे. उन्होंने ग्रामीणों से अपील की कि बीमार होने पर झाड़-फूंक के चक्कर में न पड़े, बल्कि नजदीकी अस्पताल जाकर इलाज कराएं.

2 दिनों में 4 मासूमों की मौत
जौनपुर के गांव में दो दिनों के अंदर 4 बच्चों की मौत से हड़कंप मच गया है. बताया जा रहा है कि 18 अगस्त को विशाल के छह महीने के बेटे रोहन ने दम तोड़ दिया. इसी दिन शाम को गांव के ही अर्जुन बनबासी की चार वर्षीय बेटी परी की भी मौत हो गई. अगले दिन 19 अगस्त को अर्जुन की दूसरी बेटी सोहनी ने भी दम तोड़ दिया. 20 अगस्त को महेश की बेटी शालू की भी बीमारी के चलते मौत हो गई. गांव में और भी बच्चे बीमार हैं जिनका इलाज फिलहाल हॉस्पिटल में किया जा रहा है.

जांच के लिए पहुंची टीम
लगातार बच्चों की मौत की खबर मिलते ही सीएमओ डॉ लक्ष्मी सिंह के नेतृत्व में टीम ने गांव में जाकर जांच की है. इस दौरान ग्रामीणों को साबुन, दवाइयां भी दी गई हैं. स्वास्थ्य टीम द्वारा बच्चों को प्रतिदिन नहलाने के साथ ही ग्रामीणों से साफ़-सफाई बरतने पर विशेष ध्यान देने की अपील की गई.

इस सम्बन्ध में जौनपुर की अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ राजीव कुमार यादव ने बताया कि एक ही गांव में 2 दिनों के अंदर 4 बच्चों की मौत का मामला सामने आया है. मृतको की उम्र 6 महीने से लेकर 5 साल तक बताई जा रही है. जिसके बाद उनके द्वारा खुद गांव में जाकर जांच की गई. उन्होंने बताया की स्वास्थ्य विभाग की टीम जांच में जुटी है. प्रथम दृष्ट्या बच्चों की मौत की वजह खांसी-बुखार और सांस फूलने से हुई है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *