Breaking News

अंजू और सीमा हैदर से जुदा है बांग्लादेशी सानिया की कहानी, वहां प्रेम मिला, यहां धोखा

भारत में सीमा हैदर और अंजू की लव स्टोरी इन दिनों सुर्खियों में है. सीमा हैदर जहां अपने प्रेमी सचिन के लिए पाकिस्तान छोड़कर भारत आई. वहीं, राजस्थान की अंजू अपने प्यार नसरुल्लाह के खातिर भारत छोड़ कर पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान चली गई. इस बीच, बांग्लादेश की सानिया अख्तर अपने पति को ढूंढते-ढूंढते एक साल के बच्चे के साथ भारत आई है. लेकिन, सीमा और अंजू की लव स्टोरी से बांग्लादेश की सानिया की कहानी जुदा है.

सीमा हैदर और अंजू ने जहां अपने प्यार के लिए देश छोड़ा, वहीं बांग्लादेश की सानिया को प्यार में धोखा मिला. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, ग्रेटर नोएडा के जिस सौरभ कांत तिवारी को सानिया अपना पति बता रही है, वह पहले से शादीशुदा है. उसके दो बच्चे भी हैं. सौरभ 2017 में बांग्लादेश काम करने के लिए गया था. जिस कंपनी में सौरभ काम करता था, वहीं सानिया भी काम करती थी. दोनों की पहले बातचीत हुई फिर धीरे-धीरे वक्त के साथ दोनों प्रेम करने लगे. सानिया का दावा है कि सौरभ ने उसके साथ बांग्लादेश में ही शादी कर ली.

सौरभ का हुआ धर्म परिवर्तन
सौरभ की उम्र जहां 50 साल है, वहीं सानिया 27 साल की है. सानिया का आरोप है कि शादी करने के लिए सौरभ कांत तिवारी ने बांग्लादेश में ही अपना धर्म परिवर्तन कर सौराभ नाम रख लिया था. हालांकि, तब उसे यह जानकारी नहीं थी कि सौरभ पहले से शादीशुदा है. सानिया के मुताबिक, जब उसे बच्चा हुआ, तब सौरभ ने उसे बताया कि वह पहले से शादीशुदा है. हालांकि, तब सौरभ ने उसे ये आश्वासन दिया था कि वह उसे भारत बुलाकर अपने साथ रखेगा. फिर सौरभ खुद बांग्लादेश से भारत लौट आया और उससे संपर्क तोड़ लिया.

सानिया पहले भी भारत आ चुकी है
सौरभ को खोजते हुए सानिया पहले भी एक बार भारत चुकी है. वह दूसरी बार भारत आई है. वह पुलिस के पास मदद की गुहार लेकर पहुंची,तब पूरा मामला सबके सामने आया है. सूत्रों के मुताबिक, पुलिस की तरफ से महिला की काउंसलिंग कराई गई है. उससे बांग्लादेश जाकर वहां की कानून प्रक्रिया के तहत मामला दर्ज करने का सुझाव दिया गया है. फिलहाल सानिया को नोएडा के एक सेंटर में रखा गया है. सानिया अपने एक साल के बच्चे को लेकर नोएडा पहुंची है.

सीमा हैदर अब भारत में ही रहना चाहती है
सीमा हैदर और अंजू ने अपने प्यार को पाने के लिए सरहदे लांघीं. सीमा तो अब पाकिस्तान जाना ही नहीं चाहती. वह अपने बच्चों के साथ भारत में ही रहना चाहती है. हालांकि, सीमा को लेकर ऐसे भी आरोप लगे कि वह पाकिस्तान की जासूस है. लेकिन, वह हमेशा इस बात से इनकार करती रही. वह बार-बार यही कहती रही कि वह भारत सिर्फ सचिन के लिए आई है.

अंजू अपने प्रेमी नसरुल्लाह के लिए पाकिस्तान गई
वहीं, अंजू अपने प्यार के खातिर पाकिस्तान के खैबर-पख्तूनख्वा पहुंच गई. पाकिस्तान के रहने वाले नसरुल्लाह से चार साल पहले उसे सोशल मीडिया पर दोस्ती हुई, और धीरे-धीरे वक्त के साथ उसे नसरुल्लाह से प्रेम हो गया. प्रेम इस कदर की कि वह भारत छोड़ कर पाकिस्तान चली गई. ऐसी भी खबरें आईं कि उसने नसरुल्लाह से शादी कर ली. हालांकि, अंजू ने इस बात से साफ इनकार कर दिया.

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *