अमेठी. सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करते हुए नगरपालिका को हाईटेक बनाया जा रहा है. लोगों की सुरक्षा के लिए अब नगर पालिका में बिजली से चलने वाले कैमरे नहीं बल्कि सोलर कैमरेलगाए जा रहे हैं. कैमरे 24 घंटे शहर के चप्पे-चप्पे की निगरानी और गतिविधियों पर नजर रखेंगे.
गौरीगंज नगर पालिका की तरफ से आए दिन हो रही अपराधिकघटनाएं के साथ अन्य दिक्कतों को रोकने के लिए कैमरे लगवाने की पहल की जा रही है. अमेठी जनपद के गौरीगंज नगर पालिका में 10 लख रुपए खर्च करके 25 स्थान पर कैमरे लगवाए जा रहे हैं. 25 स्थानों में पलिया मोड़, नवोदय विद्यालय, विकास भवन चौराहा, गौरीगंज सब्जी मण्डी, पचेहरी, जीजीआईसी, स्कूल इंदिरा गांधी, पीजी कॉलेज जीजीआईसी मोड़, बन्नाटीकर चौराहा, मुसाफिरखाना तिराहा, हनुमान तिराहा, चौक बाजार, कटरा लालगंज, मिश्रौली रेलवे स्टेशन मार्ग, जिला कलेक्ट्रेट सहित 25 स्थान ऐसे हैं जहां पर सोलर कैमरे लगवाए जा रहे हैं.
बनाया जाएगा कमांड सेंटर
आपको बता दें कि कैमरे लगवाने के साथ-साथ नगर पालिका प्रशासन की तरफ से पुलिस कार्यालय और नगर पालिका में कमांड सेंटर बनाया जाएगा. यहां पर एक-एक कर्मचारी की अलग-अलग शिफ्ट में ड्यूटी लगा कर कैमरे की मॉनिटरिंग कराई जाएगी.खास बात यह है कि इन कमरों में बिजली की जरूरत नहीं पड़ेगी और कैमरे बिना किसी समस्या के 24 घंटे निगरानी करेंगे.
सुरक्षा की दृष्टि से होगा फायदा
नगरपालिका के डीपीएम सूर्य प्रताप सिंह ने बताया कि अपराधिक गतिविधियों को रोकने के लिए खासकरछोटे-छोटे घटनाओं को रोकने के लिए कैमरे मील का पत्थर साबित होंगे और इन कैमरों का काम 24 घंटे निगरानी करना रहेगा. किसी भी गलत गतिविधि पर तुरंत संबंधित स्थान पर पुलिस टीम जाकर ऐसे अराजक तत्वों पर कार्रवाई करेगी.
नगर पालिका की सुरक्षा हमारा दायित्व
नगर पालिका अध्यक्ष के प्रतिनिधि दीपक सिंह बताते हैं कि नगरपालिका की जनता और आम जनमानस की सुरक्षा हमारा दायित्व है. इसलिए नगरपालिका के शुरुआत से लेकर अंत तक यह कैमरे लगाए जा रहे हैं. इन कैमरे में 24 घंटे निगरानी करके लोगों को भयमुक्त वातावरण मुहैया कराया जाएगा.