कानपुर महानगर के गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कॉलेज में पहली बार एक खास लेप्रोस्कोपी विधि से जटिल ऑपरेशन किया गया है. यह ऑपरेशन करने वाला जीएसवीएम प्रदेश का पहला राजकीय मेडिकल कॉलेज है, जिसने ऐसे जटिल ऑपरेशन को सफलतापूर्वक किया है. आपको बता दें मेडिकल कॉलेज के गैस्ट्रो सर्जरी विभाग में कई दिनों से पेट दर्द से परेशान 27 वर्ष की रेखा पहुंची थी. जिनके पेट दर्द की वजह का पता नहीं चल पा रहा था.
कई जांच हुई अल्ट्रासाउंड हुआ. लेकिन इसके बारे में नहीं पता चल रहा था. बाद में सीटी स्कैन के माध्यम से पेट में सिस्ट की पुष्टि हुई. यह शिफ्ट आकार में बहुत बड़ी थी और इसकी सर्जरी करने के लिए मेडिकल कॉलेज के गैस्ट्रो सर्जन वरिष्ठ डॉक्टर आरके जौहरी ने थ्री पोर्ट दूरबीन विधि से यह जटिल सर्जरी की है और अब मरीज बिल्कुल ठीक है.
पेट में दर्द की शिकायत लेकर आई महिला
डॉक्टर आर के जौहरी ने बताया कि 27 वर्ष की महिला पेट में दर्द की शिकायत लेकर ओपीडी में आई थी. जब जांच की गई तो पेट में सिस्ट की बात सामने आई. जिसका लेप्रोस्कोपी विधि से एडवांस टेक्नोलॉजी के साथ जूनियर डॉक्टर के साथ मिलकर सफल सर्जरी की गई है. अब मरीज बिल्कुल स्वस्थ है.
मेडिकल कॉलेज के लिए बड़ी उपलब्धि
जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज प्रदेश का पहले राजकीय मेडिकल कॉलेज है. जिसने इस तरीके की जटिल सर्जरी की है और वह सफल रही है. मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉक्टर संजय काला ने कहा कि यह मेडिकल कॉलेज के लिए बड़ी उपलब्धि है. अब जटिल से जटिल पेट से जुड़े बीमारियों का यहां पर आसानी से इलाज हो सकेगा.