अगर आप सोना चांदी खरीदने के बारे में सोच रहे हैं, तो आपको थोड़ा महंगा पड़ेगा। आज यानी शनिवार को सोना स्थिर भाव पर है तो वहीं चांदी महंगी हो गई है। 26 अगस्त को सोना शुक्रवार यानी 25 अगस्त को बंद कीमत पर खुला है। जबकि चांदी की बात करें तो इसकी कीमत में 500 रूपए प्रति किलोग्राम से महंगे भाव पर ओपन हुआ है।
सोने की कीमत
अगर हम बात करें 22 कैरेट सोने की कीमत तो दिल्ली सराफा बाजार में इसकी कीमत 10 ग्राम सोने की कीमत 54,650 रूपए मुंबई सराफा बाजार में 54,500 रुपये, कोलकाता सराफा बाजार में 54,500 रुपये और चेन्नई सराफा बाजार में कीमत 54,800 रुपये पर ट्रेड कर रही है।
चांदी की कीमत
अगर हम चांदी की बात करें तो आज यानी 26 अगस्त को दिल्ली सराफा बाजार में आज 1 किलोग्राम चांदी की कीमत 76,900 रुपये है। मुंबई सराफा बाजार में 76,400 है तो वहीं कोलकाता सराफा बाजार में चांदी की कीमत 76,900 रुपये है। जबकि चेन्नई में कीमत 80,000 रुपये है।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि सोने की कीमत सोने की मांग और सप्लाई के आधार पर तय होती हैं। इसके अलावा सोने के दाम वैश्विक अर्थव्यवस्था के आधार पर तय की जाती है। जिसकी वजह से सोने के दाम में बढ़ोत्तरी और गिरावट देखने को मिलती हैं।