उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के रायबरेली (Raebareli) से एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। जहां पर एक पति ने पत्नी को डंटे से पीट-पीट कर हत्या कर दी। ये वारदात सामने आई तो इसकी जानकारी पुलिस को दी गई। पुलिस मामले की जांच कर रही है। वहीं हत्यारे पति को पुलिस को हिरासत में ले लिया है।
मामला रायबरेली मिल एरिया थाना क्षेत्र भागू का पुरवा मजरे रूस्तमपुर निवासी रामविलास और लालगंज निवासी लक्ष्मी शंकर के बीच है। रामविलास और लक्ष्मी शंकर एक दूसरे के दोस्त है। ये दोनों जम्मू कश्मीर में भट्ठे पर नौकरी करते थे। कुछ समय पहले ही दोनों घर वापस आए हैं। रामविलास की पत्नी मिथलेश भी वहीं रहती थी। इसी दौरान मिथलेश और लक्ष्मी शंकर के बीच जान पहचान हो गई। बीते सोमवार जब रामविलास घर में नहीं था तो उसका दोस्त लक्ष्मीशंकर घर पहुंच गया। जब शाम को करीब पांच बजे रामविलास घर पहुंचाा तो वहां उसकी पत्नी और दोस्त मौजूद थे।
रामविलास को दोनों के बीच अवैध संबंध को लेकर शक हो गया और इस दौरान वो गुस्से से आगबबूला हो गया। उसने अपनी पत्नी मिथलेश की डंडे से पीट पीट कर हत्या कर डाली। हालांकि मिथेलश ने खुद को बचाने के लिए इधर उधर भागती रही। आरोपी पति उसको तब तक पीटता रहा जब तक उसकी मौत नहीं हो गई। महिला के सिर हाथ पैर में काफी गंभीर चोट लगने की वजह से उसकी मौत हो गई। आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है। जबकि दोस्त लक्ष्मीशंकर किसी तरह से जान बचाकर भाग निकला।
इस हत्या की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची सीओ सदर वंदना सिंह, मिल एरिया थानेदार संजय कुमार सिंह ने घटनास्थल की जांच पड़ताल कर हत्यारोपी पति को हिरासत में ले लिया है। पुलिस ने राम विलास के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है।