Breaking News

Train Cancel

Train Cancel: गोरखपुर की तरफ जा रहे हैं तो ये खबर सिर्फ आपके लिए, 6 सितंबर तक इस रूट की ट्रेंने रहेंगी निरस्त

अगर आप गोरखपुर या आस पास के इलाके की तरफ ट्रेन से सफर करने के बारे में सोच रहे हैं तो ये खबर आपके लिए बेहद जरूरी है। जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, गोरखपुर की तरफ जाने वाली कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है, वहीं कुछ ट्रेंनों के रूट में बदलाव किया गया है। खबरों के अनुसार ऐसा कहा जा रहा है कि, इंटरलॉकिंग के कारण 6 सितंबर तक कई ट्रेनें निरस्त रहेंगी। एनईआर के सीपीआरओ पंकज कुमार सिंह ने बताया कि, गोरखपुर रूट के यात्री 139 नंबर पर कॉल कर ट्रेनों की सही स्थिति की जानकारी ले सकते हैं।

नहीं चलेंगी ये ट्रेनें

15078 गोमतीनगर-कामाख्या 4 सितंबर
15077 कामाख्या-गोमतीनगर 5 सितंबर
14674 अमृतसर-जयनगर 31 अगस्त और 1, 3, व 5 सितंबर
14673 जयनगर-अमृतसर 2, 4 व 6 सितंबर
14650 अमृतसर-जयनगर 2, 4 सितंबर
14649 जयनगर-अमृतसर 3, 5 सितंबर
05615 उदयपुर सिटी-गुवाहाटी 6 सितंबर
05616 गुवाहाटी-उदयपुर सिटी 3 सितंबर
04653 न्यूजलपाईगुड़ी-अमृतसर 1 सितंबर
05734 कटिहार-अमृतसर 2 सितंबर
05733 अमृतसर-कटिहार 4 सितंबर
09451 गांधीधाम-भागलपुर 1 सितंबर
09452 भागलपुर-गांधीधाम 4 सितंबर

डायवर्ट रहेंगी कई ट्रेनें

पांच सितंबर तक 15707/15708 कटिहार-अमृतसर, 02563/02564 बरौनी-नई दिल्ली, 02569/02570 दरभंगा-नई दिल्ली, तीन सितंबर को 18201/18202 दुर्ग-नौतनवा एक्सप्रेस और 31 अगस्त को 15097 भागलपुर-जम्मूतवी एक्सप्रेस बदले रूट से चलेगी। इसी तरह कई ट्रेनों की री-शिड्यूल भी किया जाएगा।

कई अन्य रूटों की दो दर्जन से ज्यादा ट्रेनें भी अलग-अलग तारीखों में निरस्त रहेंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *