रक्षा बंधन पर भाई को राखी बांध कर वापस आ रही महिला को टप्पेबाजों ने बनाया शिकार। सूचना पर एसपी ग्रामीण सीओ पुलिस बल के साथ पहुंचे। जांच में जुटे पुलिस अधिकारी। टप्पेबाजी का ये मामला उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद का है। जहां थाना शिकोहाबाद के प्रोफेसर कॉलोनी के पास रिटायर्ड सैनिक की पत्नी सरोज रक्षाबंधन के दिन टप्पेबाजों के जाल में फंस गई।
फिरोजाबाद जिले के थाना शिकोहाबाद क्षेत्र के नेशनल हाईवे सर्विस रोड एटा चौराहे के पास मायके से वापस आ रही थी। सरोज पत्नी प्रवेन्द्र कुमार रिटायर्ड सैनिक निवासी प्रोफेसर कॉलोनी को दो युवक आये और मीठी मीठी बाते कर बातों में उलझाया।
डरा धमका कर पचास हजार रुपये सहित महिला के कान के कुंडल, चार अंगूठी, मंगल सूत्र लेकर फरार हो गए। पचास हजार रूपए महिला अपने भाई से रक्षा बंधन पर लेकर आई आ रही थी। धोखाधड़ी और लूटपाट की सूचना मिललते ही पुलिस कोतवाल हरमिंदर मिश्रा, सीओ देवेन्द्र सिंह, एसपी ग्रामीण कुमार, रणविजय सिंह पुलिस बल के साथ पहुंचे और सीसीटीवी कैमरे खंगालने में लगे है।
एसपी ग्रामीण कुमार रणविजय सिंह ने बताया कि, महिला टप्पेबाजी की शिकार हुई है, पुलिस जांच कर रही है। घटना का अति शीघ्र खुलासा किया जायेगा।
रिपोर्ट बृजेश राठौर फिरोजाबाद