भाई बहन का त्योहार रक्षाबंधन एक भावनात्मक त्यौहार है। भाई को राखी बांधने बहन हजारों किलोमीटर दूर चली जाती है। वहीं भाई भी अगर दूर हो तो बहन से अपनी कलाई पर राखी बंधाने के लिए दूरी की नहीं सोचता। लेकिन सोचिए अगर भाई जेल में बंद हो, वो बहन से उसके घर पर जाकर राखी ना बंधवा पाए और जिस बहन की रक्षा के लिए वह संकल्प लेता है, उसी बहन को जेल में जाकर भाई को राखी बांधना पड़े, तो सोचिए उस बहन पर क्या बीतेगी?
ऐसी ही सैंकड़ों बहनें उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जनपद की जेल में अपने भाइयों को राखी बांधने पहुंची। बहनों के हाथ में राखी थी, इस बात की खुशी भी थी कि, आज वह अपने उस भाई की कलाई पर राखी बांधेंगी। जो जेल की दीवारों में कैद है।
पीएम मोदी और सीएम योगी ऐसी पहल से बहनों को ये तसल्ली रही की उनके भाई की कलाई सुनी नहीं रही। आपको बता दें की पीएम नरेंद्र मोदी ने इस बार आदेश दिया था कि, जेल में सभी कैदियों को उनकी बहनों राखी बंधवाने दिया जाए। साथ ही ऐसा माहौल दिया जाए ताकि बहनों को इस बात का दुख ना हो की वह अपने भाई से मिलने जेल आईं है। बल्कि वह ऐसे माहौल में भाई को रक्षा सूत्र बंधे जैसा घर में होता है।
जिला और जेल प्रशासन ने बिल्कुल ये ध्यान रखा है कि, जेल का माहौल अच्छा रखा जाए। साथ ही बहनों के लिए खाने पीने की भी व्यवस्था की गई थी। प्रशासन द्वारा ऐसी पहल से बहनों के साथ साथ भाईयों को भी खुशी मिली।
ब्यूरो रिपोर्ट NTTV Bharat