Breaking News

Shivling fountains

Shivling fountains: शिवलिंगनुमा फव्वारा विवाद पर बोलें दिल्ली एलजी VK Saxena, कहा- ‘यह बचकाना है’, जानें क्या है पूरा मामला

दिल्ली में शिवलिंग के आकार के फव्वारे को लेकर विवाद लगातार बढ़ता जा रहा है। जिस पर अब आम आदमी पार्टी ने बीजेपी पर ना सिर्फ निशाना साधा है बल्कि इस मामले को लेकर शिकायत दर्ज कराने वाली है। सूत्रों के हवाले से आई खबरों में ऐसा कहा जा रहा है कि पार्टी फव्वारों के खिलाफ पुलिस में शिकायत दर्ज कराएगी। क्योंकि उनका मनना है कि शिवलिंग के आकार के फव्वारे से हिंदुओं की धार्मिक भावनाओं को आहत किया है। इस पर अब एलजी वीके सक्सेना की प्रतिक्रिया सामने आई है। जिसमे उन्होंने कहा कि, ‘यह बचकाना व्यवहार है।’

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, बीते दिन यानी शुक्रवार को दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने पालम में उलान बटार में तीन यक्षिणी प्रतिमाओं का अनावरण किया है। हिंदू पौराणिक कथाओं के अनुसार, यक्षिणी धन के देवता कुबेर की सेवा करने वाली देवियां हैं। वहीं आगामी 9 से 10 सितंबर तक दिल्ली जी20 शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने वाला है। यही कारण है कि राजधानी दिल्ली के धमनी मार्गों का नवीनीकरण किया गया है। अधिकारियों के अनुसार, सौंदर्यीकरण अभियान के तहत, पालम हवाई अड्डे के तकनीकी क्षेत्र में हनुमान मंदिर के जंक्शन पर 18 शिवलिंग के आकार के फव्वारे लगाए गए हैं। इसको लेकर आम आमदी पार्टी का कहना है कि इससे हिंदुओं की धार्मिक भावनाएं आहत हुई है।

हालांकि अब इस पर एलजी वीके सक्स‍ेना की प्रति​क्रिया सामने आई है। जिसमे उन्होंने कहा कि, ‘पहले तो ये शिवलिंग नहीं हैं। ये कला के नमूने हैं। इस देश के हर कण में भगवान हैं। लोग पेड़ों को राखी बांधते हैं और पेड़ों की पूजा करते हैं। आप सब कुछ अपनी इच्छानुसार देख सकते हैं। हमने ये यक्षिणी प्रतिमाएँ स्थापित की हैं और आप इन्हें देवियाँ भी कह सकते हैं। कुछ भी कहा जा सकता है। यह उनकी समझ है।’

उन्होंने पत्रकारों को बताया कि, हमारे प्रतिनिधि इस क्षेत्र से गुजरेंगे। यक्षिणी भगवान कुबेर के धन की रक्षा करती हैं। आज हमारा देश समृद्ध हो रहा है और इन प्रतिमाओं को एक प्रतीकात्मक इशारा के रूप में स्थापित किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *