जालौन में अवस्थी ग्रुप आफ कॉलेज का संचालन करने वाले, भाजपा के कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र के संयोजक डॉक्टर भास्कर अवस्थी, उनके बड़े भाई इंजीनियर प्रभाकर अवस्थी और भतीजे इंजीनियर प्रशांत अवस्थी के खिलाफ एक महिला द्वारा रेप किये जाने का आरोप लगाया।
इस मामले को लेकर मंगलवार को सैकड़ों की तादात में भाजपाई सड़क पर उतर आये। जिन्होंने पैदल मार्च करते हुए प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुये एसपी कार्यालय तथा कलेक्ट्रेट का घेराव करते हुए जोरदार हंगाम किया। साथ ही इस मामले की निष्पक्ष जांच करने के लिए सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन दिया। जिससे जांच में हकीकत सामने आ सके।
उरई की रहने वाली एक महिला ने जिले के अवस्थी ग्रुप आफ कॉलेज का संचालन करने वाले भाजपा नेता डॉ भास्कर अवस्थी, उनके बड़े भाई इंजीनियर प्रभाकर अवस्थी तथा भतीजे इंजीनियर प्रशांत अवस्थी के खिलाफ रेप का आरोप लगाते हुए प्रार्थना पत्र दिया था। जिसमें महिला ने आरोप लगाया था कि वह उनके विद्यालय में झाड़ू पोछा लगाने का कार्य करती थी 15 जुलाई को शाम 6 बजे महाविद्यालय के संचालन करने वाले प्रशांत अवस्थी ने वेतन देने के बहाने उसे बुलाया और बंदूक दिखाकर धमकाते हुए उसके साथ दुष्कर्म किया।
इतना ही नहीं लक्ष्मी चरण हुब्ब लाल महाविद्यालय में जब वह 19 अगस्त को 11 बजे कम कर रही थी। तभी महाविद्यालय का संचालन करने वाले भाजपा नेता , विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष भास्कर अवस्थी ने उसे पुस्तकालय में ले जाकर गोद में बैठकर उसके साथ बंदूक के दम पर दुष्कर्म किया।
पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ मामला किया दर्ज
साथ इस मामले को दबाने के लिए उनके बड़े भाई ने साथ दिया। इस शिकायत पर पुलिस ने तीनों लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया, जैसे ही इसकी भनक भाजपा नेताओं को हुई, उन्होंने मंगलवार को एकजुट हिकर सड़क पर उतरकर प्रशासन के प्रदर्शन किया, साथ ही इस मामले की निष्पक्ष जांच करने की मांग की।
भाजपाइयों ने पहले एसपी कार्यालय का घेराव किया
इस मामले को लेकर सड़क पर उतरे भाजपाइयों ने पहले एसपी कार्यालय का घेराव किया। जहां पुलिस अधीक्षक ने हंगामा को देखते हुए भारी पुलिस बल तैनात कर दिया। जिस कारण भाजपा विरोध प्रदर्शन करने कलेक्ट्रेट पहुंचे। जहां उन्होंने कलेक्ट्रेट में जमीन पर बैठकर जमकर नारेबाजी की। साथ ही धरना दिया।
आरोप लगाया है कि वह उनके विद्यालय में कार्यरत नहीं
भाजपाईयों ने सिटी मजिस्ट्रेट को इस मामले में ज्ञापन देते हुये कहा कि मामले की निष्पक्षता पूर्वक जांच कराई जाये। जिस महिला ने यह आरोप लगाया है कि वह उनके विद्यालय में कार्यरत नहीं रही। इतना ही नहीं जिस दिन की घटना महिला द्वारा बताई जा रही है, उसे दिन न तो भाजपा नेता डॉक्टर भास्कर अवस्थी मौजूद थे और न ही प्रशांत अवस्थी मौजूद थे। वह दोनों लोग बाहर थे। चाहे इसकी जांच करा ली जाए।
सिटी मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन लेते हुए निष्पक्ष जांच की बात कही
महिला द्वारा इस तरीके के अनर्गल आरोप लगाकर एफआईआर दर्ज कराई गई है। इसीलिए इस मामले की सही तरीके से जांच करा ली जाये। जिससे मामला स्पष्ट हो जाएगा कि महिला ने किसके कहने पर इस तरीके के आरोप लगाए हैं। फिलहाल सिटी मजिस्ट्रेट ने ज्ञापन लेते हुए निष्पक्ष जांच की बात कही है, तब कहीं जाकर भाजपा कार्यकर्ता शांत हुये।