गर्मी और उमस झेल रही उत्तर प्रदेश की जनता को जल्द ही राहत मिलने वाली है। जी हां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ सहित कई जिलों में मौसम सुहावना होने वाला है। बुधवार के बाद से लखनऊ में हल्की बारिश और बदलों की गरज चमक हो सकती है। इसके अलावा ठंगी हवाएं भी चलेगी। बीते शाम से हल्की हवाएं चलने के बाद से लोगों को थोड़ी राहत जरूर मिली है।
लखनऊ मौसम केंद्र की तरफ से जारी की गई जानकारी के अनुसार, पूरे प्रदेश में गरज चमक के साथ कहीं हल्की तो कहीं भारी बारिश होने का पूर्वानुमान है। इसके अलावा ठंडी हवाएं भी चलती रहेंगी और बादलों की आवाजाही भी लगी रहेगी। लखनऊ मौसम केंद्र के वरिष्ठ वैज्ञानिक मोहम्मद दानिश ने बताया कि, मौसम में हुए परिवर्तन की वजह से लगभग चार डिग्री सेल्सियस की गिरावट अधिकतम तापमान में दर्ज की गई है, जबकि न्यूनतम तापमान में भी दो डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज की गई है। उन्होंने बताया कि, मंगलवार को इटावा में 8 मिली मीटर, बलिया में 5 मिली मीटर, झांसी में एक मिलीमीटर, उरई में 2, और ताज नगरी आगरा में 10 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड हुई है, जबकि लखनऊ के कुछ इलाकों में हल्की बारिश रिकॉर्ड हुई है।
लखनऊ में बुधवार को अधिकतम तापमान 33 डिग्री सेल्सियस जबकि न्यूनतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस रहने का पूर्वानुमान है। बाराबंकी, हरदोई, कानपुर, इटावा, लखीमपुर खीरी, गोरखपुर, वाराणसी, बलिया, चुर्क, बहराइच और प्रयागराज में अधिकतम तापमान 34 डिग्री सेल्सियस से लेकर 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने का अनुमान लगाया जा रहा है।