जब किसी को कोई समस्या होती है तो इसकी गुहार लगाने के लिए बड़े अधिकारी के पास जाते हैं। लेकिन जब अधिकारी ही बोल दें कि वो आवास पर नहीं मिलते हैं। यहां पर मामला थोड़ा अलग है, जहां पर बीते दिनों पूर्व राज्यपाल निखिल कुमार औरंगाबाद के एएसपी स्वीटी सहरावत से मिलने उनके आवास पर पहुंचते हैं, लेकिन वो उनसे मिलने के लिए साफ मना कर देती हैं। जिसके बाद पूर्व राज्यपाल और औरंगाबाद एएसपी के बीच तू तू मैं मैं जैसी स्थिति बन जाती है। दोनों के बीच की तू तू मैं मैं इतनी ज्यादा बढ़ जाती है कि ये खबर बन जाती है।
पूर्व राज्यपाल कानून व्यवस्था को लेकर बात करना चाहते थे, लेकिन वो मिलने का समय नहीं दे रही थी, फोन करने पर उठा भी नहीं रही थी, जिसकी वजह से परेशान होकर पूर्व राज्यपाल सीधे एएसपी के आवास दानी बिगहा पहुंच जाते हैं। ये मामला बीते सोमवार की सुबह 10 बजे का है। अब यहां पर सवाल ये उठता है कि, जब पूर्व राज्यपाल के साथ एएसपी का ऐसा व्यवहार है, तो आम जनता के साथ क्या होता होगा।
हर रोज देश की आम जनता अपनी परेशानी लेकर बड़े अधिकारियों के पास जाते हैं, लेकिन अधिकारी मिलते ही नहीं। कभी कभी तो अधिकारी के ड्राइवर और चेले ही लोगों को उनसे मिलने नहीं देते है। ऐसे में अगर आम जनता को समस्या हो तो वो किसके पास अपनी गुहार लेकर पहुंचे? ये अपने आप में एक बड़ा सवाल है।