Breaking News

Shah Rukh Khan Jawan

Jawan Twitter Review: लोगों को पसंद आ रही शाहरूख खान की जवान, बॉक्स आफिस पर तोड़गी पठान का रिकॉर्ड

बॉलीवुड के सुपरस्टार अभिनेता शाहरुख खान की मच अवेटेड पैन इंडिया फिल्म जवान (Jawan) आज देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म को लेकर लोगों में क्रेज तब से है जब ट्रेलर मेकर्स ने रिलीज किया था। फिल्म का ट्रेलर देखने के बाद फैंस फिल्म की रिलीज का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे थे हालांकि दर्शकों का ये इंतजार अब पूरा हो गया है। शाहरूख खान की फिल्म जवान (Jawan) को लेकर तगड़ हाइप है, फिल्म जवान (Jawan) का पहला शो देखने के बाद अब लोगों के रिएक्शन भी सामने आने लगे हैं। सोशल मीडिया पर रिव्यू की बाढ़ आ गई है। अगर आप भी फिल्म जवान (Jawan) को देखने की प्लानिंग कर रहे हैं तो इससे पहले लोगों के रिएक्शन जरूर देखें कि लोगों को फिल्म कितनी पसंद आई।

Jawan सोशल मीडिया रिव्यू

फिल्म को लेकर फैंस की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है,​ ज्यादातर फैंस को फिल्म पसंद आ रही है। एक एक ट्विटर यूजर ने लिखा कि, ‘शाहरुख की धमाकेदार एंट्री, क्या शानदार तरीके से एटली ने फिल्म का परिचय कराया है, मस्ट वॉच मूवी।’
अगले यूजर ने लिखा कि, ‘जवान एक ब्लॉकबस्टर फिल्म है, एटली ने एक्शन, इमोशन और ड्रामा से भरपूर फिल्म देकर अपनी बेहतरीन कला का परिचय दिया।’
अगले ने लिखा कि, ‘जवान के एक रूप में एटली ने एक मास्टरपीस पेश किया, शाह रुख खान का एक्शन धमाल है, फिल्म सुपरहिट।’

सोशल मीडिया पर फैंस के रिएक्शन से साफ जाहिर हो रहा है कि शाहरूख खान की फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिल रहा है। फिल्म में शाहरूख खान का अंदाज और रोल पसंद आ रहा है। ये कहा जा सकता है कि किंग खान ने अपने चाहने वालों का दिल एक बार फिर जीत लिया है।

फिल्म की स्टार कास्ट

अगर हम बात करें फिल्म जवान की तो इसमे शाहरूख खान के अलावा साउथ की लेडी सुपरस्टार नयनतारा, सान्या मल्होत्रा, विजय सेतुपति, प्रियामणि, सुनील ग्रोवर जैसे कलाकार लीड रोल में नजर आए है। वहीं कैमियों रोल में दीपिका पादुकोण नजर आ रही है। फिल्म की सबसे खास बात ये है कि शाहरूख खान पहली बार नयनतारा के साथ स्क्रीन शेयर कर रहे हैं, फिल्म में दोनों की जोड़ी को फैंस का बेशुमार प्यार मिल रहा है। फिल्म का निर्देशन एटली कुमार ने किया है, जो अपनी सुपरहिट फिल्मों के लिए जाने जाते हैं।

बॉक्स आफिस कलेक्शन

फिल्म को जैसा रिस्पॉन्स मिल रहा है उसे देखकर ऐसा कहा जा सकता है कि जवान शाहरूख खान की फिल्म पठान के रिकॉर्ड को ध्वस्त कर सकती है। खबरों के अनुसार फिल्म जवान को दुनियाभर में 10 हजार स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया है। ऐसे में फिल्म की कमाई के आंकड़े काफी अच्छे आने की उम्मीद है। वहीं नयनतारा और विजय सेतुपति की एंट्री की वजह से फिल्म साउथ में ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। जवान को हिंदी के अलावा तमिल और तेलुगू भाषा में रिलीज किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *