उत्तर प्रदेश के हापुड़ में बीते 29 अगस्त को अधिवक्ताओं पर लाठी जार्च हुई थी। अब इस मामले को लेकर अधिवक्ता सुधीर कुमार राणा ने पुलिस में तहरीर दी थी। जिसके बाद पुलिस ने सीओ और कई इंस्पेक्टर सहित 53 नामजद और 70 से 80 अज्ञात पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। बीते मंगलवार को अधिवक्ताओं ने पुलिस को तहरीर दी थी, जिसके बाद मुकदमा दर्ज किया गया।
दर्ज रिपोर्ट के अनुसार, थाना प्रभारी निरीक्षक सतेंद्र प्रकाश सिंह के दुर्व्यवहार के कारण अधिवक्ता शांतिपूर्वक धरना प्रदर्शन कर रहे थे। करीब डेढ़ बजे सभी अधिवक्ता धरना समाप्त कर अपने अपने चैंबर पर लौट रहे थे। एडवोकेट सुधीर कुमार राणा ने बताया कि, वे साथियों के साथ वापस लौटते समय पीछे रह गए। जब कचहरी गेट के सामने पहुंचे तो आरोपी पुलिसकर्मी लाठी-डंडे लेकर पहुंच गए।
खबरों के अनुसार आरोप है कि इन पुलिसकर्मियों ने उन पर और उनके साथियों पर हमला कर दिया था, जिसमे कई लोग घायल हो गए थे, खून से लतपथ कई अधिवक्ता जमीन पर गिर पड़े थे। जबकि पुलिसकर्मी बड़ी बेहरमी से उन पर लाठी डंडे बरसाते नजर आ रहे हैं। जिसमे कई अधिवक्त बेहोश हो गए। खबर में ये भी बताया गया कि पुलिसकर्मियों ने अधिवक्ताओं के चैंबर में घुसकर पिटाई की और मारने की नियत पर उन पर बंदूक तानी गई। जबकि महिला अधिवक्ता के साथ अभद्रता की गई। अधिवक्ता ने आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 323, 504, 506, 308, 354 व 392 में मुकदमा दर्ज किया गया है।