कानपुर देहात के थाना शिवली के अंतर्गत अपहरण के बाद हुई महिला की हत्या का खुलासा पुलिस ने 36 घंटे के अंदर कर दिया है। महिला की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि अपहरण की झूठी सूचना पुलिस को देने वाले महिला के पति ने अपने 3 दोस्तो के साथ मिलाकर की थी।
पुलिस ने महिला के पति व उसके दो दोस्तो को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। वही अन्य तीसरे फरार साथी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है। बताते चलें कि कानपुर नगर के ग्राम पनौक पुरवा थाना चौबेपुर निवासी रमन पाल अपनी पत्नी सरिता देवी और 3 वर्षीय बच्चे को लेकर सुसराल से मंगलवार देर रात अपने घर के लिए निकला था।
इस दौरान शिवली थाना क्षेत्र के अंतर्गत संदिग्ध परिस्थितियों में रमन पाल की पत्नी सरिता देवी का अपहरण हो गया था। जिसकी सूचना रमन पाल ने पुलिस को दी थी।
वही पुलिस सरिता देवी की तलाश में जुटी होई थी इस दौरान बुधवार को केशरी निवादा नहर के पास झाडियों में शव मिलने की सूचना पुलिस को मिली जिसके बाद पुलिस ने महिला के पति से शख्ती से पूछताछ की, पुलिस की पूछ ताछ में पति के कई ऐसे राज खोले है जिससे ये साबित हो गया की किसी और ने नहीं बल्कि उसी ने की थी।