तमिलनाडु सरकार में मंत्री उदयनिधि स्टालिन ने कुछ दिनों पहले सनातन धर्म को लेकर विवादित बयान दिया था। उनके इस बयान पर काफी ज्यादा विवाद हुआ था, कई लोगों ने इसकी कड़ी निंदा की थी। अब उदयनिधि स्टालिन के सनातन धर्म बयान पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनााि ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने एक कार्यक्रम के दौरान बिना नाम लिए उनको आड़े हाथों लिया है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि, सनातन धर्म सत्ता परजीवियों से नहीं मिटने वाला है।
उन्होंने कहा कि, जो सनातन नहीं मिटा था रावण के अहंकार से, जो सनातन नहीं डिगा था कंस की हुंकार से, जो सनातन नहीं मिटा था बाबर और औरंगजेब के अत्याचार से, उस सनातन धर्म को कोई क्या मिटा पाएगा। सीएम योगी ने कहा कि, सनातन धर्म पर उंगली उठाने का मतलब है मानवता को संकट में डालने का कुत्सित प्रयास करना। सीएम योगी यही नहीं रुके उन्होंने सनातन धर्म को सूर्य की तरह ऊर्जा देने वाला बताते हुए कहा कि, अगर कोई व्यक्ति मूर्खतावश सूर्य की तरफ थूकने का प्रयास कर रहा है तो उसे समझना चाहिए कि सूर्य तक उसका थूक नहीं पहुंचेगा, बल्कि पलटकर थूक उसके सिर पर ही गिरेगा।
साथ ही उसकी आने वाली पीढ़ियों को लज्जित होना पड़ेगा। उन्होंने कहा कि, हमें भारत की परंपरा पर गौरव की अनुभूति करनी चाहिए। सीएम योगी ने कहा कि, ईश्वर को मिटाने वाला मिट गया। 500 साल पहले सनातन का अपमान हुआ।