Breaking News

रिटायर्ड फौजी से ठगी, BJP नेता पर लगा 11 लाख लूटने का आरोप…. जानें मामला

उत्तर प्रदेश के बरेली में भारतीय जनता पार्टी के एक नेता पर ठगी का आरोप लगा है. इस भाजपा नेता का नाम मुकेश वाल्मीकि है जोकि अनुसूची मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष है. इस भाजपा नेता पर एक रिटायर्ड फौजी के बेटे से खाद्य निगम में नौकरी लगवाने के नाम पर लाखों की ठगी करने का आरोप लगा है. आरोपों के मुताबिक भाजपा नेता ने पीड़ित व्यक्ति को जान से मारने की धमकी भी दी.

शिकायत के बाद जिले के एसएसपी ने पूरे मामले को संज्ञान में लिया है. एसएसपी के आदेश पर थाना सीबीगंज में भाजपा नेता के खिलाफ धोखाधड़ी और जान से मारने की धमकी देने का केस दर्ज किया गया है. पूरे मामले में बरेली के एसएसपी खुले सुशीलचंद भान ने कहा है कि पुलिस केस की पड़ताल कर रही है, इस बीच आरोपी भाजपा नेता फरार है.

जानिए क्या है पूरा मामला?
मुरादाबाद के रहने वाले रिटायर्ड फौजी लल्लन लाल का आरोप है कि कुछ महीने पहले उन्होंने बरेली के थाना सीवीगंज क्षेत्र के रहने वाले भाजपा के अनुसूचित मोर्चा के जिला उपाध्यक्ष मुकेश वाल्मीकि के संपर्क किया था. भाजपा के नेता ने कहा कि राजनीति में उनकी बहुत अच्छी पकड़ है. बड़े-बड़े नेताओं से संपर्क है. मैं तुम्हारे छोटे बेटे की नौकरी खाद निगम में लगवा दूंगा. इस काम में 11 लाख रुपये खर्च होंगे. बतौर एडवांस अभी एक लाख रुपया देना होगा.

रिटायर्ड फौजी ने भाजपा नेता को एक लाख रुपए दे दिए. उसके बाद उनके बेटे को खाद्य निगम जयपुर राजस्थान का जॉइनिंग लेटर थमा दिया गया. इसके बाद भाजपा नेता 10 लाख रुपए और ले लिये.

पैसे वापस मांगे तो दी धमकी
रिटायर्ड फौजी का बेटा जॉइनिंग लेटर लेकर जब जयपुर एफसीआई कार्यालय पहुंचा तो सारा भेद खुल गया. वह फर्जी लेटर था. उसे महसूस हुआ कि वह फर्जीवाड़े शिकार हो चुका है. बाद में पीड़ित फौजी परिवार ने भाजपा नेता से पैसे वापस मांगे तो वह आना कानी करने लगा. रकम वापस मांगने पर पीड़ित को जान से मारने की धमकी दी गई.

लंबे समय तक जब पीड़ित की रकम वापस नहीं हुई तो उसने बरेली के एसएसपी से शिकायत की. एसएसपी ने अब पूरे मामले को संज्ञान में लेकर मुकदमा दर्ज करने के आदेश दे दिए हैं. लेकिन भाजपा नेता फरार है.

पहले भी की है धोखाधड़ी
पीड़ित फौजी का कहना है कि आरोपी भाजपा नेता इससे पहले भी कई लोगों की नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी कर चुका है. पीड़ित विकास के मुताबिक जब ठगी के शिकार लोग पैसे मांगते हैं तो वह लोगों को जान से मारने की धमकी देता है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *