Breaking News

UP सरकार ने दिया युवाओं को तोहफा, 3000+ पदों पर निकली सरकारी जॉब की सबसे बड़ी वैकेंसी

यूपी के राजकीय महाविद्यालयों में 356 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती होने वाली है। इन पदों पर भर्ती के लिए उच्च शिक्षा निदेशालय से UPPSC को निर्देश जारी कर दिया गया है। आने वाले कुछ दिनों में इन पदों पर भर्ती के लिए UPPSC की ओर से विज्ञापन जारी किया जाएगा।

UPPSC से राजकीय महाविद्यालयों के लिए कुछ महीनों के अंतराल पर 128 असिस्टेंट प्रोफेसरों की भर्ती हुई है। उन चयनित असिस्टेंट प्रोफेसरों को कॉलेज आवंटित कर दिया गया है। इस भर्ती के बाद अब राज्य में 171 राजकीय स्नातक व स्नातकोत्तर महाविद्यालयों में 745 असिस्टेंट प्रोफेसर के पद खाली हैं। कुल 745 खाली सीटों में से सिर्फ 356 पदों का ही अधियाचन UPPSC को भेजा गया है। बाकी 389 खाली पदों की सूचना उच्च शिक्षा निदेशालय को मिली है।

171 राजकीय महाविद्यालयों में 3160 पद सृजित (Job Alert)
इसलिए अधियाचयन आयोग को नहीं भेजा है। अगर इन खाली पदों की सूचना भी आयोग को भेजी जाएगी तो कुल रिक्त पदों की संख्या बढ़ सकती है। प्रदेश भर में कुल 171 राजकीय महाविद्यालय हैं। इसमें असिस्टेंट प्रोफेसरों के लिए कुल 3160 पद सृजित हैं।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *