उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में बस ड्राइवर के आत्महत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. यूपी रोडवेज के बस ड्राइवर ने बस के अंदर ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. ड्राइवर की पहचान वेद प्रकाश यादव के रूप में हुई है, जो यूपी के बांदा जिले का रहने वाला था. बीती रात यात्रियों से बस के खाली होने के बाद बस ड्राइवर वेद प्रकाश यादव और बस कंडक्टर उसी में सो गए थे. सुबह में वेद प्रकाश की लाश इसी बस में लटकी मिली.
शव के मिलने की खबर मिलते ही पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. मौके पर लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले में जांच शुरू कर दी है. बस ड्राइवर की आत्महत्या की वजह साफ नहीं हो पाई है, लेकिन पुलिस इस बात से भी हैरान है कि बस के अंदर कैसे ड्राइवर ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर सकता है?
मामला प्रयागराज शहर के जीरो रोड बस अड्डे का
मामला प्रयागराज शहर के जीरो रोड बस अड्डे का है. यहां बांदा डिपो की रोडवेज बस खड़ी थी. इसी बस में बस के ड्राइवर ने बीती रात फांसी लगाकर जान दे दी. सुबह जब बस में देखा तो उसने ड्राइवर को लटका पाया. ड्राइवर का शव बस के अंदर की रॉड में लटका हुआ था. घटना की जानकारी होने पर बस अड्डे पर हड़कंप मच गया.
कंडक्टर ने पुलिस को फोन कर जानकारी दी
कंडक्टर ने तुरंत पुलिस को फोन कर जानकारी दी. पुलिस ने मौके पर पहुंचने के बाद शव को नीचे उतारा और उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. रोडवेज कर्मचारी और अधिकारी मौके पर पहुंचे लेकिन कोई भी रोडवेज अधिकारी इस मामले में मीडिया से बात करने के लिए तैयार नहीं हुआ.
मृतक वेद प्रकाश यादव बांदा जिले के बबेरू थाना क्षेत्र के तहत आने वाले दतौरा का रहने वाला था. वो यूपी रोडवेज में बतौर संविदा चालक तैनात था. रविवार को वह बस लेकर जीरो रोड बस स्टैंड पर पहुंचा था. बस से जब सब सवारियां उतर गईं तो वहीं सो गया. इस बीच कंडक्टर वहां से रात में कहीं चला गया, कंडक्टर के जाते ही उसने रात करीब ढाई बजे फांसी लगाकर जान दे दी.