Breaking News

UP BEd काउंसिलिंग शेड्यूल जारी, 15 सितंबर से करें रजिस्ट्रेशन, 3 फेज में होगा एडमिशन

UP BEd Counseling 2023: यूपी बीएड प्रवेश परीक्षा (UP BEd JEE) 2023 में शामिल हुए लाखों उम्मीदवारों के लिए काम की खबर। यूपी के टॉप कॉलेजों में बीएड कोर्स में एडमिशन के लिए काउंसलिंग शेड्यूल जारी हो गया है। जारी शेड्यूल के अनुसार, UP BEd Counselling 2023 में रजिस्ट्रेशन के लिए 15 सितंबर से अप्लाई कर सकते हैं। इस साल यूपी बीएड कोर्स के लिए पूरी प्रक्रिया बुंदेलखंड यूनिवर्सिटी झांसी की ओर से कराई जा रही है। ऐसे में काउंसिलिंग शेड्यूल भी यूनिवर्सिटी की ऑफिशियल वेबसाइट- bujhansi.ac.in पर चेक कर सकते हैं।

शेड्यूल के अनुसार, रैंक 1 से लेकर 75,000 रैंक प्राप्त उम्मीदवारों को लिए काउंसिलिंग 15 सितंबर से शुरू होगी। पहले चरण की इस प्रक्रिया के लिए 75 हजार तक रैंक पाने वाले उम्मीदवार 21 सितंबर तक अपना पंजीकरण के साथ-साथ अपनी पसंद की सीट का चयन करते हुए च्वाइस फिलिंग कर सकेंगे।

नोटिफिकेशन के अनुसार, यूपी काउंसिलिंग की प्रक्रिया 3 फेज में पूरी कराई जाएगी। इसके लिए सबसे पहले फेज रजिस्ट्रेशन ऑनलाइन मोड में 15 सितंबर से कर सकते हैं। आइए आपको बताते हैँ काउंसिलिंग के लिए रजिस्ट्रेशन से लेकर सीट अलॉटमेंट तक की डिटेल्स।

UP BEd Counselling के लिए ऐसे करें रजिस्ट्रेशन
सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट bujhansi.ac.in पर जाएं।
वेबसाइट की होम पेज पर UP BEd Counselling के लिंक पर क्लिक करें।
इसके बाद Registration and Choice Filling के लिंक पर क्लिक करें।
मांगी गई डिटेल्स से रजिस्ट्रेशन कर लें।
रजिस्ट्रेशन के बाद प्रिंट जरूर ले लें।
Counselling के ये हैं शेड्यूल

यूपी बीएड काउंसलिंग पहले राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन और च्वॉइस की प्रक्रिया- 15 सितंबर 2023
रजिस्ट्रेशन करने की आखिरी तारीख- 21 सितंबर 2023
च्वॉइस फिलिंग की आखिरी तारीख- 22 सितंबर 2023
पहले राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट- 23 सितंबर 2023
दूसरे राउंड के लिए रजिस्टेशन शुरू- 23 सितंबर 2023
दूसरे राउंड के लिए च्वॉइस फिलिंग की आखिरी तारीख- 2 अक्टूबर 2023
दूसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट- 3 अक्टूबर 2023
तीसरे राउंड के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू होने की तारीख- 3 अक्टूबर 2023
तीसरे राउंड के लिए च्वॉइस फिलिंग की आखिरी तारीख- 10 अक्टूबर 2023
तीसरे राउंड का सीट अलॉटमेंट रिजल्ट- 11 अक्टूबर 2023
काउंसिलिंग के लिए ये हैं जरूरी डॉक्यूमेंट्स

10वीं की मार्कशीट
12वीं की मार्कशीट
ग्रेजुएशन लेवल का सर्टिफिकेट
कैटेगरी सर्टिफिकेट
8-10 फोटोग्राफ
आधार कार्ड/पैन कार्ड/ पासपोर्ट/ ड्राइविंग लाइसेंस आदि में से कोई एक पहचान पत्र
बीएड जेईई स्कोरकार्ड
यूपी बीएड जेईई परीक्षा में अपने अंकों के आधार पर कॉलेज के लिए आवेदन करें और फिर सीट अलॉटमेंट रिजल्ट की प्रतीक्षा करें। एक बार जब आपको कॉलेज अलॉट हो जाए, तो मांगे गए डॉक्यूमेंट्स के साथ कॉलेज जाएं और सीट सेव कर लें।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *