Breaking News

पांच साल प्रेम में रहा, BDO बनते ही प्रेमिका से मोड़ लिया मुंह, कर दिया नंबर ब्लॉक

बिहार प्रशाससनिक सेवा के एक अधिकारी पर रेलवे में नौकरी करने वाली लड़की ने शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषन का आरोप लगाया है. आरोप है कि आरोपी जो बिहार प्रशाससनिक सेवा का अधिकारी बनने से पहले सप्लाई इंस्पेक्टर था तब उसने दो साल तक शादी का झांसा देकर उसके साथ यौन शोषन किया. इसके बाद जब उसका चयन बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए हो गया और वह प्रखंड विकास पदाधिकारी बन गया तब उसने यह कहकर शादी से इंकार कर दिया है कि उसका लेवल उससे मैच नहीं करता है. इतना ही नहीं उसने अपनी प्रेमिका का नंबर भी ब्लॉक कर दिया.

तब पीड़िता ने महिला आयोग में न्याय की गुहार लगाई है. उसने वहां दिए आवेदन में बताया है कि 2017 में आरोपी से उसकी मुलाकात हुई थी. इसके बाद दोनों में दोस्ती फिर प्यार हुआ. आरोपी ने उसे शादी का प्रस्ताव दिया और शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाता रहा. इस दौरान लड़की का चयन रेलवे में जबकि लड़के का सप्लाई इंस्पेक्टर के रूप में हो गया.

सप्लाई इंस्पेक्टर से BDO बन गया लड़का
दोनों की नौकरी लगने के बाद लड़की खुश थी की उनकी अच्छी जोड़ी बन गई है. फिर 2022 में लड़के का चयन बिहार प्रशासनिक सेवा के लिए हो गया और वह सप्लाई इंस्पेक्टर से BDO बन गया. BDO बनने के बाद भी वह लड़की से शादी करने की बात कहता रहा. लड़की की धनबाद में पोस्टिंग थी. BDO उससे मिलने धनबाद जाता था. वहां भी उसने पीड़िता के साथ फिजिकल रिलेशन बनाया.

लेवल मैच नहीं करता कहकर शादी से इंकार
लड़की शादी की बात करती थी वह मां को राजी कर जल्द शादी करने की बात कहता था. बाद में उसने लड़की से बात करना कम कर दिया. लड़की जब फोन करती थी वह किसी बहाने से फोन काट देता था. एक दिन लड़का यहकर शादी करने से मना कर दिया कि उसका उससे लेवल मैच नहीं करता है. उसकी मां शादी के लिए राजी नहीं है. इसलिए वह कहीं और शादी करेगा. इसके बाद लड़की ने इसकी जानकारी अपने घरवालों को दी. चूकि दोनों एक ही जाति के थे तो लड़की के घरवाले रिश्ता लेकर उसके घर गए जहां आरोपी की मां ने BDO की ज्यादा दहेज लेकर कहीं और शादी करने की बात कही.

सीएम से भी न्याय की गुहार
इसके बाद पीड़िता न्याय के लिए महिला आयोग पहुंची है. पीड़िता ने मधुबनी के डीएम, एसपी और ग्रामीण विकास विभाग पटना के प्रधान सचिव से न्याय की गुहार लगाई है. इसके साथ ही ई-मेल से बिहार के सीएम को भी आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार पीड़िता ने आरोप लगाया है कि शिकायत करने के बाद आरोपी BDO उसे शिकायत वापल लेने की धमकी दे रहा है.

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *