उत्तर प्रदेश विधान सभा के पर अचानक एक हेलिकॉप्टर मंडराने लगा, इस मजंर को देखकर लोगों में अफरा-तफरी मच गई। बाद में पता चला कि यह वायुसेना का MI-17 हेलीकॉपटर था जो कि मॉक ड्रील के उद्देश्य से विधानसभा के उपर लाया गया था।
आपको बता दें कि नो फ्लाइंग जोन में आए इस हेलीकाप्टर को देखने के लिए भीड़ लग गई। सड़क पर गाड़ियां थम गईं। इसी बीच विधानसभा की छत पर कुछ सेना के अफसर भी दिखाई दिए। बाद में सामने आया कि बुधवार को विधानसभा परिसर में आतंकी हमले से सुरक्षा को लेकर मॉकड्रिल होनी है। ये उसी की रिहर्सल का हिस्सा था।
उत्तर प्रदेश के #विधानसभा गेट पर अचानक पंहुचा #हेलिकॉप्टर..
दृश्य देख सकते में आ गये सुरक्षाकर्मी
मामला #SPG के #मॉकड्रिल का था #TimeIsDhan #INDvsSL #NipahVirus #iPhone15Pro #AsimRiaz pic.twitter.com/FvzWPDGxLa— nttvbharatofficial (@nttvofficial) September 12, 2023
ये हेलीकॉप्टर करीब 15 मिनट तक विधानसभा के करीब रहा। फिर बीजेपी कार्यालय की तरफ से उड़ान भरता हुआ निकल गया। दरअलस, बुधवार को NSG और यूपी पुलिस के साथ ही स्पेशल फोर्स विधानसभा और मुख्यमंत्री ऑफिस यानी लोगभवन पर अभ्यास करेगी। जिसके लिए NSG के उच्च अधिकारियों ने आज प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद से मुलाकात की।
ये हेलीकॉप्टर करीब 15 मिनट तक विधानसभा के करीब रहा। फिर बीजेपी कार्यालय की तरफ से उड़ान भरता हुआ निकल गया। दरअलस, बुधवार को NSG और यूपी पुलिस के साथ ही स्पेशल फोर्स विधानसभा और मुख्यमंत्री ऑफिस यानी लोगभवन पर अभ्यास करेगी। जिसके लिए NSG के उच्च अधिकारियों ने आज प्रमुख सचिव गृह संजय प्रसाद से मुलाकात की।