उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भगवान राम की जन्मभूमि पर भव्य मंदिर बन रहा है. इस मंदिर के निर्माण के दौरान जब जमीन की खुदाई की गई है तो वहां पर कई प्राचीन मूर्तियां मिली हैं. खुदाई के दौरान मंदिर के कई और अवशेष मिले हैं जिन्हें मंदिर प्रांगण में ही बहुत संभाल कर रखा गया है. श्रीराम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र के महासचिव और विश्व हिंदू परिषद के नेता चंपत राय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट से पोस्ट करके इस बात की जानकारी दी है.
चंपत राय ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर जो तस्वीर शेयर की है उसमें सनातन से जुड़ी कई निशानियां देखने को मिल रहे हैं. उन्होंने अपने पोस्ट में तस्वीर के बारे में संक्षेप में जानकारी भी दी है. उन्होंने लिखा है कि राम जन्मभूमि की खुदाई में कई प्रचीन मंदिर के अवशेष मिले हैं. इन अवशेषों में अनोकों मूर्तियां और स्तंभ शामिल किए गए हैं.
बता दें कि कोर्ट के फैसले के बाद विवादित जगह पर रामलला का भव्य मंदिर बनाया जा रहा है. इस मंदिर को तीन चरणों में बनाया जा रहा है जिसमें सबसे पहले निचली मंदिर का निर्माण कार्य पूरा किया जाएगा. इस साल दिसंबर तक रामलला के मंदिर के सबसे निचले तल का निर्माण पूरा हो जाएगा. जिसके बाद जनवरी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस मंदिर का उद्घाटन करेंगे और धूमधाम के साथ रामलला को विराजमान किया जाएगा.
इसके बाद दो और चरणों में रामलला मंदिर का निर्माण पूरा होगा जिसमें पहली मंजिल का काम 2024 के दिसंबर तक और दूसरी मंजिल का काम 2025 के दिसंबर तक पूरा किया जाना है. हालांकि बताया जा रहा है कि इस साल के आखिर तक भक्तों को रामलला मंदिर के अंदर ही दर्शन देंगे.