यूपी के हमीरपुर जिले में अवैध रूप से चल रहीं दर्जनों डग्गामार बसों पर परिवहन विभाग रोक नहीं लगा पा रहा है, जिसके चलते हर महीने लाखों के सरकारी राजस्व को चूना लग रहा है। जिसको लेकर रोडवेज बस चालकों और निजी बस चालकों के बीच मारपीट भी हुई थी, वही इस मामले को लेकर अधिकारी मौन है।
दरअसल हमीरपुर डिपो के सामने ही कई प्राइवेट व अवैध रूप से चल रहीं बसें सवारियां बैठा लेती हैं। चूंकि इन बसों का किराया रोडवेज से कुछ कम होता है इसलिए बहुत से लोग इन बसों पर बैठ लेते हैं। इसके कारण रोडवेज को सवारी कम मिलती हैं। जिसको लेकर रोडवेज बस चालकों और निजी बस चालकों में हुई थी मारपीट।
आपको बता दे रोडवेज बस स्टैंड के सामने ट्रैवल्स एजेंसियों के दफ्तर भी खुले हैं। लेकिन कार्यवाही के नाम पर अधिकारी केवल खानापूर्ति कर रहे है .
रिपोर्ट प्रवीण मिश्रा