हापुड़ मामले को लेकर वकीलों ने 13 और 14 सितंबर को हड़ताल में रहने का निणर्य किया है। स्टेट बार काउंसिल उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष शिव किशोर गौड़ की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति के अनुसार, शासन प्रशासन की तरफ से बार काउंसिल और अधिवक्ताओं की मांग पर अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है। जिसको लेकर बार काउंसिल के सदस्यों की आपात बैठक बीते मंगलवार की रात को हुई। बैठक में सर्वसम्मति से फैसला किया गया है कि, 13 और 14 सितंबर को धिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे। 14 सितंबर को अधिवक्ता शांतिपूर्ण ढंग से सरकार का पुतला न्यायालय परिसर में फूकेंगे।
इसके अलावा ये भी निर्णय किया गया है कि, 17 सितंबर को बार काउंसिल के परिसर में प्रदेश के समस्त बार संघों के अध्यक्षों या मंत्री का एक सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। जिसमें अध्यक्ष या मंत्री अपना लिखित कथन लेकर आएंगे और सम्मेलन में किए गए निर्णय के अनुसार आगे की रणनीति तय की जाएगी।
आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, हापुड़ जिले में अधिवक्ताओं पर 29 अगस्त को लाठीचार्ज को लेकर विरोध कर रहे है। लाठीचार्ज के बाद प्रदेश के वकीलों ने आंदोलन छेड़ रखा है। जिसकी वजह से रजिस्ट्री कार्यालय भी सुनसान है। किसी तरह का कोई काम नहीं किया जा रहा है। इसको लेकर सिर्फ हापुड़ ही नहीं बल्कि कई जिलों में विरोध हो रहा है।