उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पुलिस और बदमाश के बीच मुठभेड़ के दौरान 25 हजार का इनामिया अपराधी गिरफ्तार कर लिया गया है। पुलिस के अनुसार, इनामिया अपराधी पर कई मामले दर्ज हैं, जिसकी वजह से काफी समय से पुलिस इसकी तलाश कर रही रही थी। मुठभेड़ के दौरान अपराधी के पैर में गोली लग गई जिसकी वजह से वो घायल हो गया और पुलिस की गिरफ्त में आ गया। घायल बदमाश को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां पर उसका इलाज चल रहा है। बदमाश के पास से पुलिस को चोरी की एक बाइक सहित अवैध तमंचा और कारतूस बरादम हुआ। इस मुठभेड़ के दौरान एक बाइक सवार बदमाश मौके से फरार होने मे कामयाब हो गया। ये मामला कोतवाली देहात इलाके का है।
पुलिस और बदमाशों की मुठभेड़ में घायल बदमाश के पैर में गोली लगने से वह घायल हो गया। जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। सीओ सदर का कहना है कि, गिरफ्तार अभी उसके कब्जे से चोरी की एक बाइक और अवैध तमंचा बरामद किया गया है। इस अभियुक्त पर चोरी के तकरीबन आधा दर्जन से अधिक मुकदमे विभिन्न स्थानों में दर्ज हैं। यह काफी समय से फरार चल रहा था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है। इलाज के बाद उसे जेल भेजने की कार्रवाई की जाएगी।