उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जनपद की पुलिस ने तीन दिनों के अंदर दूसरी मुठभेड़ में एक और बदमाश को ठोक दिया, पुलिस की गोली का निशाना बना बदमाश हालियापुर थाने का हिस्ट्रीशीटर है। इस बदमाश को पुलिस ने अपने पैरों पर खड़ा होने लायक नही छोड़ा है।
हलियापुर थाने की पुलिस टीम और बदमाशों के बीच चली गोली में एक बदमाश घायल हुआ जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया। अपर पुलिस अधीक्षक विपुल श्रीवास्तव ने बताया है पुलिस की गोली से घायल बदमाश का नाम राहुल विश्वकर्मा निवासी पिपरी थाना हालियापुर है जो कि अपनी गैंग के साथ लूट की घटना को अंजाम देने के लिए हलियापुर इलाके के आम घाट पुल पर खड़ा था।
सुचना पर हलियापुर थाने की पुलिस ने दल बल के साथ आम घाट पुल की घेराबंदी कर ली। जिस पर बदमाश गैंग ने पुलिस टीम पर फायरिंग शुरु कर दी। बचाव और जबाबी कार्यवाही में पुलिस ने भी गोलियां दागी । जिसमे बदमाश राहुल विश्वकर्मा के दाहिने पैर गोली लगी और वो गिर पड़ा। इस बीच दुसरा बदमाश राम बहादुर निषाद निवासी पूरे जबर नारा अढनपुर कोतवाली मुसाफिरख़ाना अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गया है।
राहुल विश्वकर्मा पर दर्ज है 18 संगीन मुक़दमें
पुलिस ने बताया कि पकड़े गए बदमाश राहुल विश्वकर्मा पर लगभग 18 मुकदमे दर्ज हैं। उस पर हत्या जैसे संगीन मामलो में भी निरुद्ध है। जगदीशपुर, बल्दीराय क्षेत्र में उसका काफी आतंक है। उसके पास से एक तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस व एक खोखा बरामद हुआ है।
Nttv भारत के लिए सुल्तानपुर से निसार अहमद