समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता आजम खान के कई ठिकानों पर आयकर विभाग की चल रही छापेमारी अब खत्म हो गई है। बता दें कि आजम खान के कई ठिकानों पर लगातार तीन दिनों तक छापेमारी की है। इस दौरान सभी दास्तावेजों और बाकी चीजों पर बारिकी से जांच की। आजम खान ने इनकम टैक्स के अधिकारियों को बताया कि, उनका आय का साधन भैंसों के डेयरी है। रोज 20 हजार रुपए का दूध बेचते हैं। उसी से उनका घर चलता है। इनकम टैक्स के एक अधिकारी ने मीडिया को बताया कि, आजम ने सियासत के दर्द को साझा किया।
आजम खान और उनका बेटा अब्दुल्ला आजम जेल में बिताए दिनों को साझा किया। आजम खान ने अधिकारियों को बताया कि, उन्हें पार्टी से उतनी मदद नहीं मिली, जितनी मिलनी चाहिए थी। आजम खान ने कहा कि, जिन लोगों को सत्ता में काबिज कराया वहीं लोग साथ देते तो यह हालत नहीं होती। हलांकि, चिंता की कोई बात नहीं मेरे साथ यहां की जनता का सपोर्ट है। उन्होंने मुझे 10 बार विधायक बनाया।
समाजवादी पार्टी के नेता आजम खान और उनके करीबियों के यहां छापेमारी चल रही है। रामपुर, मेरठ, गाजियाबाद, सहारनपुर, सीतापुर, लखनऊ और में MP में कुछ जगह छापेमारी चल रही है।