Breaking News

रेप के आरोप में पति गया जेल, पत्नी ने दूसरे से लड़ाया इश्क; पोल खुलने पर दी जान

उत्तर प्रदेश के झांसी जिले में सनसनीखेज वारदात सामने आई है. झांसी जिले के बुडेरा घाट निवासी बलवान बलात्कार के मामले में दो साल जेल काटकर कुछ समय पहले ही बाहर आया है. जेल से बाहर आने के बाद वह घर पर पत्नी और बच्चों के साथ रहने लगा. 15 अगस्त 2023 की रात को पत्नी के मोबाइल पर किसी का मैसेज आया. जिसमें उसकी पत्नी के लिए अनाप-शनाप लिखा हुआ था. जब बलवान ने उस नंबर पर फोन लगाया तो एक महिला ने बात करते हुए बताया उसके पति का उनकी पत्नी के प्रेम सम्बंध हैं. वह रात में कॉल लगाकर महिला के पति से बात करती है.

यह पता चलने पर बलवान का अपनी पत्नी सीमा से काफी विवाद हुआ. बात इतनी बढ़ी कि बलवान ने पत्नी की जमकर पिटाई भी की. उसके बाद भी दोनों में इसको लेकर विवाद होता रहा और इससे तंग आकर बुधवार की रात सीमा ने जहर खा लिया. उसको तत्काल इलाज के लिए मेडिकल कॉलेज ले जाया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

बलवान की थी ये दूसरी शादी
इस संबंध में सीमा के पिता ने बताया कि उनके दामाद बलवान की 2012 में पहली शादी हो गई थी, लेकिन कुछ समय बाद ही दोनों के बीच हुए विवाद के कारण तलाक हो गया था. इसके बाद डबरा (ग्वालियर) के ग्राम पमाय निवासी उनकी पुत्री सीमा से 2020 में दूसरी शादी हुई थी. सीमा की भी यह दूसरी शादी थी. शादी के कुछ दिनों बाद ही बलवान पर गांव की ही एक महिला ने बलात्कार का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया था. इस मामले में पुलिस ने उसको जेल भेज दिया था. वह 21 सितंबर 2021 से एक अगस्त 2023 तक जेल में रहा. 15 अगस्त को पति ने सीमा के प्रेम सम्बंध की जानकारी होने पर उसको बुरी तरह पीटा था. उसके कपड़े उतारकर बांध दिया और काफी देर तक पीटता रहा. बाद में बलवान ने उनके पास फोन किया था.

प्रताड़ना से तंग आकर पत्नी ने की आत्महत्या
सीमा के पिता ने बताया कि मामले की जानकारी होने पर उन्होंने बलवान को समझाते हुए बेटी को उनके घर छोड़ जाने को कहा था. पर ऐसा नहीं हुआ और दोनों के बीच विवाद चलता रहा. इस कारण से वह रक्षाबन्धन पर भी मायके नहीं गई. एक माह से दामाद बेटी को लगातार प्रताड़ित कर रहा था. प्रताड़ना से तंग आकर सीमा ने जहर खाकर आत्महत्या कर ली. पिता ने बताया कि जहर खाने के बाद सीमा से मोबाइल पर बात हुई तो सीमा ने बस इतना कहा था कि पापा मुझे बचा लो. जब तक वह झांसी पहुंचे. उससे पहले ही उनकी बेटी की मौत हो गई.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *