Breaking News

CM Yogi

CM Yogi का फरमान, बहन-बेटियों को छेड़ने वालों का होगा काम तमाम, मनचलों को दिया अल्टीमेटम

सीएम योगी आदित्यनाथ ने ऐलान किया है, जो बहनों-बेटियों की सुरक्षा में सेंधमारी करेगा, उन्हें छेड़ेगा, उन मनचलों को अगले चौराहे पर ही यमरज के दर्शन हो जाने चाहिए। मतलब साफ है कि, योगी आदित्यनाथ को उत्तर प्रदेश में बहन-बेटियों के सम्मान औऱ सुरक्षा में थोड़ी सी भी सेंधमारी करने वाले मनचलों की हरकतें बर्दाश्त नहीं है। ऐसे मनचलों के साथ पुलिस वो करे कि उन्हें यमराज के दर्शन हो जाए।

दरअसल सीएम योगी ने ये ऐलान अंबेडकरनगर जनपद में मनचलों की हरकत से हादसे का शिकार होने वाली 11वीं की छात्रा की मौत के बाद किया। आपको बता दें कि, बीती 15 सितंबर को अंबेडकरनगर जनपद में 11वीं की छात्रा स्कूल से घर जा रही थी। तभी मनचले शहबाद, अरबाज और फैसल ने उसके साथ छेड़खानी शुर कर दी और उसे बेइज्जत करने के लिए छात्रा का दुप्टटा खींचा। जिसके चलते छात्रा का बैलेंस बिगड़ा और वह सड़क पर गिरी। जिसके बाद वह हादसे का शिकार हो गई। बेटी की मौत के बाद पिता ने मनचलों के साथ पुलिस महकमे पर भी बड़ा इल्जाम लगाया। पिता का कहना था कि, मनचले कई दिनों से बेटी को छेड़ रहे थे।

इसकी शिकायत पुलिस को दी गई तो पुलिस ने कई कार्रवाई नहीं की और उसी के चलते बेटी की जान भी गई। उनकी बेटी डॉक्टर बनना चाहती थी लेकिन मनचलों ने उसकी जान ले ली। हालांकि मामाल सुर्खियों में आने के बाद पुलिस ने आरोपियों को तलाशने के लिए टीमें लगाई और बीते दिन आरोपी मुभेड़ के दौरान गिरफ्तार कर लिए गए। अंबेडकर नगर के एसपी अजीत सिन्हा ने बताया कि, छात्रा पर हमले के आरोपी शाहबाज और फैसल की मेडिकल के दौरान भागते वक्त पुलिस एनकाउंटर में में पैर में गोली लगी है। तीसरे आरोपी का पैर टूटा है।

अधिकारी ने बताया कि, आईपीसी की धारा 302 के साथ ही पोस्को एक्ट में भी केस दर्ज किया गया है। लड़की की मौत के बाद लापरवाही के आरोप में हंसवर थानाध्यक्ष को सस्पेंड भी कर दिया गया है। फिलहाल मनचलो पर भले एक्शन हुआ, लेकिन कोई बहन बेटी दोबारा मनचलों का शिकार ना बने इसलिए उन्होंने गोरखपुर में एक कार्यक्रम के दौरान साफ ऐलान कर दिया कि, जो बहन बेटियों की सुरक्षा में सेंध डालेगा। उसको यमराज के जल्दी दर्शन होने चाहिए। सीएम योगी के इस ऐलान पर आफका क्या कहना है कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं।

ब्यूरो रिपोर्ट nttv bharat

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *