राजधानी दिल्ली से एक बेहद हैरान करने वाली खबर सामने आ रही है। जहां पर सर्वे ऑफ इंडिया डिफेंस ऑफिसर कॉम्पलेक्स के सीनियर सर्वेयर की क्लर्क ने हत्या कर दी। इस जघन्य अपराध को अंजाम देने के बाद आरोपी ने शव को सरकारी फ्लैट के आंगन में गाड़ दिया। इसके बाद उसने आंगन में पक्का फर्श बनवा दिया। वारदात के बाद आरोपी सोनीपत फरार हो गया। इस वारदात की जानकारी उस वक्त मिली जब मरने वाले के भाई ने आरके पुरम में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। आरोपी का नाम अनीस बताया जा रहा है।
पुलिस के अनुसार, 28 अगस्त को मृतक महेश कुमार (42) के भाई मानेश ने उनकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई। एसीपी वसंत विहार गरिमा तिवारी की देखरेख में आरके पुरम एसएचओ रविंद्र कुमार त्यागी, इंस्पेक्टर रामवीर शर्मा, मंजूसा और सुरेंद्र ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस टीम ने सर्वे ऑफ इंडिया में महेश को जानने वाले सभी लोगों से पूछताछ की। इस बीच पुलिस को क्लर्क अनीस पर शक हुआ।
पहले तो पूछताछ में अनीस पुलिस को गुमराह करने की कोशिश करता रहा। लेकिन जब पुलिस ने आरोपी को सीसीटीवी चेक करवाने के लिए कहा तो वह डर गया। उसने फंसने के डर से जुर्म कबूल कर लिया।
पूछताछ में आरोपी ने बताया कि, 28 अगस्त से पहले उसने ऑफिस से छुट्टी ली। उसके बाद वह लाजपत नगर व साउथ एक्स की मार्केट में गया। वहां से उसने छह फुट की पॉलिथीन, फावड़ा और पाइप रिंच खरीदा। उसके बाद दोपहर को महेश को घर बुलाया। महेश दोपहर करीब 12 बजे आरके पुरम सेक्टर-2 स्थित उसके घर पहुंचे। यहां आरोपी ने पाइप रिंच से पीड़ित के सिर पर हमला कर उनकी हत्या कर दी। उसके बाद उन्हें चार बड़े पॉलिथीन में पैक किया। घर की साफ-सफाई कर दी। बॉडी को उसने घर में रखा। बदबू न आए इसके लिए उसने एसी चालू कर दिया। आरोपी ने बताया कि हत्याकांड को अंजाम देने के बाद वो अपने घर सोनीपत चला गया।