बरेली। बुजुर्ग मौसी के मकान पर कब्जा करने के लिए एक युवक ने आधार कार्ड में फर्जीवाड़ा कराया। मौसी ने जब मकान भतीजी के नाम कर दिया तो आरोपी ने हत्या की धमकी दे डाली। इज्जतनगर पुलिस ने आरोपी, उसकी पत्नी और बेटे के खिलाफ गंभीर धाराओं में एफआईआर दर्ज की है।
पत्नी बेटे को साथ लेकर आया आरोपी, धमकाया
इज्जतनगर के मो गायत्री नगर गली नंबर नौ निवासी भौना देवी ने बताया कि उनके पति बनारसीदास की मौत हो चुकी है। उनकी कोई संतान नहीं है। इस समय उनके पास उनकी भतीजी रहती है। उनके घर पर उनकी बहन का बेटा शेरगढ़ के पनवड़िया गांव निवासी सत्य प्रकाश कब्जा करना चाहता है। तीन सितंबर को वह अपनी पत्नी और बेटे शिवम कुमार को लेकर उनके घर आया। तमंचा दिखाकर आरोपी बोला कि आधार कार्ड पर फर्जीवाड़ा करके उसने भैना को मां और मौसा स्व बनारसीदास को पिता बना लिया है।
एसएसपी के निर्देश पर दर्ज हुई एफआईआर
मकान नाम पर न करने पर हत्या की धमकी दे डाली। भौना देवी ने बताया कि वह अपना मकान भतीजी के नाम कर चुकी है। उसी के साथ रह रही है। उन्होंने जान का खतरा बताकर आरोपी की शिकायत पुलिस से की। पुलिस ने उनकी नहीं सुनी तो उच्च अधिकारियों से गुहार लगाई। एसएसपी के निर्देश पर थाना पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है।